भगवानपुर में पुराने पीपल का पेड़ गिरने से, राहगीर को आई चोट
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सोंधानी पंचायत के तेलिया इनार गांव में रविवार को पोखरा के किनारे स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने पीपल का पेड़ गिर गया।जिसमें एक राहगीर दबकर घायल हो गया।घायल युवक मशरख थाना क्षेत्र के संकौली गांव के केदार राय बताए जा रहे है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है की लगातार बारिश होने से सैकड़ों वर्ष पुराना पीपल का पेड़ गिर गया।जिमसें सोंधानी मशरख मुख्य सड़क से गांव जा रहे युवक उसमे दबकर घायल हो गया।भगवान का शुक्र रहा कि जिस समय पीपल का पेड़ गिरा उस समय सड़क पर ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं थी । वरना बड़ी हादसा हो सकती थी।वही पीपल का पेड़ सड़क पर गिरने से सोंधानी मशरख पथ पर दोनों तरफ वाहनों का लम्बी कतार लग गयी ।ग्रामीणों ने इसकी सूचना सीओ युगेश दास दी । सी ओ के प्रयास स सड़क पर गिरे पेड़ को हटाया गया।
इसे भी पढ़े
शिवहर डीएम के खिलाफ उनकी ही पत्नी ने कराई FIR, पुलिस के समक्ष लगाए संगीन आरोप
सीवान के जुड़कन में बम बिस्फोट होने से पिता-पुत्र घायल
छपरा में बारिश ने खोली विकास की पोल,पूरा शहर झील में तब्दील
भारत में दो महीने के भीतर दस्तक दे सकती है कोरोना की तीसरी लहर- एम्स चीफ
नेपाल में अचानक आई बाढ़ ने कहर बरपाया, अब तक 16 लोगों की मौत, 22 लापता
मुजफ्फरपुर: SKMCH में MISC बीमारी से संक्रमित एक बच्चा मिलने से मचा हड़कंप, जानें इस बीमारी का लक्षण