आगलगी में झुलसी युवती का चंपारण का बेटा ओम प्रकाश ने पीएमसीएम में ईलाज करा उठाया सारा खर्च
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
मोतिहारी जिले के शंकर पासवान की बेटी आग की चपेट में आकर झुलस गई जिसका ईलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है। इसकी सूचना मिलते ही चम्पारण के बेटा के नाम से मशहूर ओम प्रकाश ने पीएमसीएच पहुँचकर पीड़ित का इलाज अपने पैसों से कराया तथा उनलोगों को हॉस्पिटल के पास ही रहने एवं खाने की व्यवस्था भी खुद के पैसे से कराया। बताते चले कि चंपारण जिले के बनकटवा प्रखंड के डॉक्टर रामनरेश यादव के पुत्र ओम प्रकाश रेलवे की नौकरी छोड़ कर पटना में समाजिक कार्यो में जुट गये। उन्होंने दर्ष्टि पथ संस्था बनाकर कमजोर, गरीब बच्चोंंको मुफ्त में शिक्षा देते है। पिछले लॉकडाउन में गरीब, फुथपाट पर रहने वाले लोगों को दोनो वक्त का भोजन कराते थे। इस बार भी लॉक डाउन में फुथपाथी गरीब बेसहारों को दोनों वक्त भोजन करा रहे हैं। चम्पारण जिले के बनकटवा प्रखंड के डॉक्टर रामनरेश यादव के लाल ओम प्रकाश चम्पारण के लोगो के लिए अभी संकट मसीहा बने हुए है!
यह भी पढ़े
जाति के आधार पर नहीं, जरूरत के आधार पर आरक्षण दिया जाना चाहिए.
हक की लड़ाई लड़ने वाली बुलंद आवाज थे चौधरी अजित सिंह.
मोहम्मद शहाबुद्दीन के परिजनों से मिलने सीवान पहुंचे जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव, बांटा दर्द