18 राज्यों में पहुंचा ओमिक्रोन, 442 हुई इस वैरिएंट के संक्रमितों की संख्या.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
देश में ओमिक्रोन के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को आंध्र प्रदेश में ओमिक्रोन के दो, हिमाचल प्रदेश में एक, ओडिशा में चार और मध्य प्रदेश में आठ मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही देश में ओमिक्रोन के संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े चार सौ के करीब पहुंच गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में ओमिक्रोन का पहला केस दर्ज किया गया है। देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना का यह वैरिएंट पहुंच गया है। इसके सर्वाधिक 108 मामले महाराष्ट्र में आए हैं। जानें किस राज्य में अब तक कितने मामले पाए गए हैं।
ओमिक्रोन के कहां कितने मामले
महाराष्ट्र-108
दिल्ली-79
गुजरात-43
तेलंगाना-41
केरल-38
कर्नाटक-38
तमिलनाडु-34
राजस्थान-22
मध्य प्रदेश-8
ओडिशा-8
पश्चिम बंगाल-6
हरियाणा-4
आंध्र प्रदेश-4
जम्मू-कश्मीर-3
उत्तर प्रदेश-2
चंडीगढ-1
लद्दाख-1
उत्तराखंड-1
हिमाचल प्रदेश-1
कुल-442
6,987 नए मामले आए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,987 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 162 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,47,86,802 हो गया है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4,79,682 हो गई है। राहत की बात यह है कि बीते 59 दिनों से कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले 15 हजार से कम ही रहे हैं। मौजूदा वक्त में रिकवरी रेट बढ़कर 98.40 प्रतिशत हो गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। देश में एक्टिव केस कम होकर 76,766 रह गए हैं।
केंद्र ने इन राज्यों में भेजी टीमें
ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 10 राज्यों केरल, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक, झारखंड और पंजाब में केंद्रीय टीमें तैनात की हैं। ये टीमें राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर ट्रेसिंग-ट्रैकिंग के क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देंगी। ये टीमें स्थिति का आकलन करेंगी, उपचारात्मक कार्रवाई का सुझाव देंगी। इन्हें केंद्र को एक रिपोर्ट देनी होगी। इन्हें कोविड उपयुक्त व्यवहार लागू कराने, स्वास्थ्य सुविधाओं और टीकाकरण प्रगति पर भी ध्यान देना होगा।
पीएम मोदी ने की यह अपील
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो पर अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि ओमिक्रोन के खिलाफ लड़ाई में खुद की सजगता और अनुशासन ही बड़ी ताकत हैं। हमारे वैज्ञानिक ओमिक्रोन का अध्ययन कर रहे हैं। उन्हें हर रोज नए आंकड़े मिल रहे हैं। वैज्ञानिकों के सुझावों के आधार पर कदम उठाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मौजूदा वक्त में हमारी सामूहिक ताकत ही कोरोना को हराएगी। हमें जिम्मेदारी की इसी भावना के साथ नए साल 2022 में प्रवेश करना होगा।
कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन भयावह रूप लेता जा रहा है। देशभर में ओमिक्रोन के केस 400 पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 422 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 108 और 79 मामले हैं। ओमिक्रोन के 422 मरीज़ों में से 130 मरीज़ रिकवर हो गए हैं।
इसके मद्देनजर 25 दिसंबर यानी क्रिसमस से लेकर नए साल तक सरकारों ने कड़ी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान कर दिया है कि 10 जनवरी से देश में हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की बूस्टर डोज भी दी जाएगी। साथ ही 60 साल से ऊपर की उम्र वाले नागरिकों प्रिकाशन डोज का विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, 15 से 18 साल के बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी। अगले साल 3 जनवरी से इसकी शुरुआत हो जाएगी।
देशभर में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। अब असम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। यहां रविवार रात से नाइट कर्फ्यू लागू होगा। असम सरकार ने रात 11.30 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरे राज्य में कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। हालांकि 31 दिसंबर को कर्फ्यू से छूट मिलेगी, ताकि लोग नए साल का जश्न मना सकें।
यूपी, एमपी, गुजरात और हरियाणा में नाइट कर्फ्यू, महाराष्ट्र में धारा 144 लागू
कोरोना संक्रमण पर केंद्र सरकार की चेतावनी ने राज्यों को अलर्ट कर दिया है। नए ओमिक्रोन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए अब तक 12 राज्य क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले पाबंदियां घोषित कर चुके हैं। सख्ती बरतते हुए मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और हरियाणा जैसे राज्यों ने नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। राजस्थान में पहले से ही नाइट कर्फ्यू लागू है।
महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू नहीं लगाया है, लेकिन वहां भी धारा 144 लागू कर रात में एक जगह 5 से ज्यादा लोगों के जमा होने पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली, कर्नाटक, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में क्रिसमस व न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर रोक लगा दी गई है। तेलंगाना के एक गांव ने ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए खुद ही 10 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है।
- यह भी पढ़े….
- अटल जी भालरतीय राजनीति में त्याग और सादगी के प्रतिमूर्ति थे– प्रो.जी.गोपाल रेड्डी।
- पटना मे रक्तबीर अक्षत नील को अटल रक्तबीर सम्मान से हुआ सम्मानित.
- “अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जुड़कर सम्मान भी सम्मानित है।”-प्रो.प्रसून दत्त सिंह.
- शादी में डीजे नहीं बजने दिया तो दुल्हा ने कर दिया आत्महत्या