बाबा साहब के जयंती पर, ज़िरादेई में निकाली गई ख़बरदार मार्च
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर निकाली खबरदार मार्च निकाली गयी । इस मार्च का नेतृत्व इंकलाब नौजवान सभा के जिला उपाध्यक्ष विशाल यादव और ज़िरादेई RYA सचिव सुनील पासवान ने किया!
इस मार्च के मुख्य संरक्षक ज़िरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि जब से बीजेपी के सरकार केंद्र में आई है संविधान पर लगातार हमले तेज कर दी है, बाबा साहेब के एक-एक संविधान के मूल बिंदु को खंड कर बीजेपी के नरेंद्र मोदी सरकार खत्म कर रही है |
इस मार्च में उपस्थित आइसा के राज्य सहसचिव – प्रिंस पासवान ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार पूरा तरीका से संविधान विरोधी,लोकतंत्र विरोधी है!
आज भारत में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में अधिक टैरिफ लगाकर भारत सरकार को कमजोर होने का औकात बता दिया!
आज भारत सरकार ने नई शिक्षा नीति को लाकर शिक्षा को इतना महंगी कर दिया है कि आज कोई भी दलित करीब पिछड़ा उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर सकता इसलिए यह सरकार दलित पिछड़ों की सरकार नहीं है और ना ही दलित पिछड़ों को यह पढ़ना चाहती है!
इंकालबी नौजवान सभा के जिला उपाध्यक्ष- विशाल यादव ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार नौजवानों के साथ पूरा तरीका से छलावा कर रही है आज दुनिया में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर भारत में देखने को मिलता है इसका प्रमुख कारण है नरेंद्र मोदी का सरकार पूजीपति, सामंतियों के सामने घुटने टेक दिए हैं! जिसका परिणाम के कारण ही भारत में भुखमरी की नौबत आ गई है|
इस मार्च में प्रमुख रूप से सैकड़ो लोग मौजूद हैं जिसमें से प्रमुख तौर पर राज्य सहसचिव – प्रिंस पासवान, सुनील कुमार, कुमार उपस्थित है
यह भी पढ़े
Raghunathpur: शतचंडी महायज्ञ के पहले दिन श्रीराम कथा सुन श्रोता हुए भक्ति विभोर
गोसी छपरा में अखंड अष्टयाम को लेकर कलश यात्रा निकला
सारण पुलिस आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत मशरक में 16 अप्रैल को होगी जन सुनवाई शिविर
शोभायात्रा निकाल धूमधाम से मनाई गई डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती
बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत-मंत्री