बिहार दिवस पर जामो के बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी, सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लगाये नारे
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार दिवस पर सीवान जिला के गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो बाजार स्थित ज्ञान कुंज एकेडमी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकालकर नशा के खिलाफ लोगों को जागरूक किया।
यह प्रभातफेरी स्कूल से गफ्फार मोड़ होते हुए जामो बाजार में घुमते हुए जामो चौक पहुंची। इस मौके पर बच्चों ने ‘जन-जन का नारा है,हमारा बिहार सबसे प्यारा है’, ‘हम बिहारियों ने ठाना है, बिहार का पुराना वैभव लौटाना है’, ‘बच्चे करे यही पुकार, शराब पीना है
बेकार’, शराब पीकर आओगे,घर नहीं पहुंच पाओगे’ आदि नारे लगाये। सरिता कुमारी,प्रियांशु कुमार, आयुष कुमार, प्रिंस कुमार, अनुष्का कुमारी, आयुषी कुमारी, पल्लवी कुमार,रुकसार आदि बच्चों के साथ ही शिक्षक अवधेश कुमार, मो राजा,अरविंद कुमार , सतेन्द्र कुमार,संगीता कुमारी, शोभा देवी आदि मौजूद थे।