कुढ़नी विस से भाजपा की हुई जीत पर सांसद सीग्रीवाल ने कहा कि महागठबंधन की अंत का हुआ शुरूआत
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
महाराजगंज,लोकसभा क्षेत्र से सांसद जनार्दन सिंह “सीग्रीवाल” ने बिहार विधानसभा के कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव में भाजपा के जीत पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सबसे पहले कुढ़नी की समझदार जनता और भाजपा के परिश्रमी कार्यकर्ताओं को अपनी हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह जीता बिहार के महागठबंधन सरकार के अंत की शुरुआत है तथा इस जीत ने विरोधियों के सामने भाजपा की अपनी ताकत का भी एहसास कराया है l
उन्होंने यह भी कहा कि कुढ़नी की जनता का सूझ-बूझ से किया गया मतदान का परिणाम,यह भी बताता है कि कुढ़नी की जनता बिहार के महागठबंधन की सरकार के कुकृत्य को समझ गई है तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के गरीब कल्याण के विभिन्न योजनाओं पर अपनी मुहर लगाते हुए बिहार में भाजपा को अपना भविष्य सवांरने और सुरक्षित करने के लिए,आगे बढ़ाने का निर्णय ले चुकी है l
अन्त में सांसद जनार्दन सिंह “सीग्रीवाल” ने कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव में भाजपा के विजयी प्रत्याशी श्री केदार प्रसाद गुप्ता जी को हृदय से बधाई और शुभकानायें देते हुए कहा कि बिहार में पिछले महीने और इस महीने कुल तीन उप चुनाव हुए,जिसमें दो भाजपा ने जीती और एक किसी व्यक्ति ने अपने व्यक्तिवादी छवि के आधार पर चुनाव जीता अगर वह व्यक्तिवाद उस चुनाव क्षेत्र में नहीं होता तो उस क्षेत्र से भी भाजपा की जीत निश्चित्त रूप से होती, महागठबंधन का दल चुनाव नहीं जीतता l
यह भी पढ़े
हॉकी खेल के प्रति युवाओं को जागरूक कर हैं मधुरेन्द्र की रेत कलाकृतियां
भगवानपुर हाट की खबरें : तरंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जलवा बिखेरा
प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव में स्कूली बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
रघुनाथपुर में रिटायर्ड फौजी के साथ तीन लोगों ने मारपीट कर किया घायल, पुलिस से की शिकायत
रघुनाथपुर नाट्य मंच के मशहुर हास्य कलाकार के निधन से शोक की लहर
Raghunathpur: मध्य विद्यालय आदमपुर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन