18 दिसंबर को 12452 वोटर करेंगे 107 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

18 दिसंबर को 12452 वोटर करेंगे 107 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया में नगर पंचायत के 13 वार्डों के 19 बूथों पर 12,452 मतदाता 18 दिसंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस नगर पंचायत चुनाव में पहले चुनाव मैदान में मुख्य पार्षद ,उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद पद के 111 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। लेकिन नगर पंचायत के वार्ड नंबर-5 की महिला प्रत्याशी उमरावती देवी के निधन के कारण वहां का वार्ड पार्षद चुनाव स्थगित करना पड़ा है।

विदित हो कि वार्ड नंबर -5 में 4 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। लेकिन वहां का वार्ड पार्षद का चुनाव स्थगित होने से अब कुल उम्मीदवारों की संख्या107 रह गयी है। अब कुल 12,452 मतदाता 107 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। बता दें कि एक मुख्य पार्षद, एक उपमुख्य पार्षद और 13 वार्ड पार्षद पद हैं। जिसमें चुनावी मैदान में मुख्य पार्षद पद के लिए 9 उम्मीदवार और उपमुख्य पार्षद पद के लिए 12 और वार्ड पार्षद पद के लिए 86 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

यानी कुल मिलाकर 107 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपने भाग्य की आजमाइश कर रहे हैं। बताया जाता है कि बड़हरिया नगर पंचायत में 13 वार्ड में 19 बूथ बनाये गये है जिनमें 6 सहायक बूथ बनाये गये हैं।इस प्रकार कुल मिलाकर 19 बूथ बनाये गये हैं। वहीं वार्ड पार्षद प्रत्याशियों का आंकड़ा देखें तो वार्ड नंबर-1 में 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। वहीं वार्ड नंबर-2 में 14, वार्ड नंबर- 3 में 9, वार्ड नंबर- 4 में 8,वार्ड नंबर- 5 में 4, वार्ड नंबर- 6 में 5, वार्ड नंबर- 7 में 4,वार्ड नंबर- 8 में 7,वार्ड नंबर-9 में 7,वार्ड नंबर- 10 में 7, वार्ड नंबर- 11 में 6,वार्ड नंबर- 12 में 7 और वार्ड नंबर- 13 में 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

चुनाव संबंधित तैयारियों को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता बृषभानु कुमारी चंद्रा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह पंचायत राज पदाधिकारी सूरज कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीएओ कृष्ण कुमार मांझी, विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद,बीसीओ जुबैर अहमद आदि लगातार बैठकें कर रहे हैं।

आब्जर्बर कृष्ण कुमार और पर्यवेक्षक अजीत कुमार ने बूथों का दौरा कर बूथों की मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया और सभी चुनाव कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर प्रधान सहायक अशोक प्रसाद, भरत प्रसाद सिंह, कुमार चित्रांश, नागेंद्र मांझी,आशुतोष मिश्र, प्रीतम कुमार सहित अन्य चुनाव कर्मी मौजूद थे।

यह भी पढ़े

जहरीली शराब से हुई मौत मामले में सरकार कर रही है लीपापोती – पप्‍पू यादव

जहरीली शराब से मौत होने के बाद गांव वालों ने शव लेकर थाना का किया घेराव 

कल्पना की उपज है कविता  

 भगवानपुर हाट की खबरें :  सड़क दुर्घटना में  मृत युवक का शव घर पहुंचते मचा कोहराम

Leave a Reply

error: Content is protected !!