1 फरवरी को सोना हुआ इतने रुपये महंगा और चांदी में देखी गई इतनी गिरावट, जानें क्या है आपके शहर में कीमत
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
Gold Silver Price: देश के अलग-अलग राज्यों में सोने और चांदी की कीमत (Gold-Silver Price) भी अलग-अलग होती है। आइए आपको आपके शहर में सोने की कीमत क्या है बताते हैं…
आज यानी फरवरी के पहले दिन 1 तारीख (1 February, 2022) को 10 ग्राम सोने की कीमत में 100 रुपये की गिरावट देखी गई है। ऐसें में 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price) 48,990 रुपये हो गई, जबकि 22 कैरेट 44,900 रुपये पर आ गया है। बात चांदी (Chandi ki Kimat) की करें तो इसके 1 किलोग्राम में 100 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसे में 1 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Price) 61,300 रुपये हो गया है।
बता दें कि देश के अलग-अलग राज्यों में सोने और चांदी की कीमत (Gold-Silver Price) भी अलग-अलग होती है। आइए आपको आपके शहर में सोने की कीमत क्या है बताते हैं… महानगरों में क्या है सोने और चांदी के भाव दिल्ली में 24 कैरेट सोना 48,990 रुपये है। जबकि, 22 कैरेट 44,900 रुपये हैं।
मुबंई में 24 कैरेट सोना 48,990 रुपये है। जबकि, 22 कैरेट 44,900 रुपये है। चेन्नई में 24 कैरेट सोना 49,390 रुपये है। जबकि, और 22 कैरेट सोना 45,270 रुपये है। दिल्ली और मुंबई में 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 61,300 रुपये है। कोलकता में 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 66,300 रुपये है।
चेन्नई में 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 61,300 रुपये है। हैदराबाद और बेंगलुरु में 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 65,400 रुपये है।
वायदा बाजार में सोने में मामूली तेजी देश के वायदा मार्केट में जनवरी की आखिरी तारिख में देर रात 10 ग्राम सोने की कीमत में 42 रुपये की मामूली तेजी देखने को मिली। ऐसे में 10 ग्राम सोना 47,627 रुपये की कीमत के साथ बंद हुआ। वहीं, चांद में 84 रुपये की गिरावट देखी गई। ऐसे में 1 किलो चांदी कीमत 60,950 रुपये रही।
यह भी पढ़ें
तमिलनाडु पुलिस ने बच्चे के अपहरण का मामला 3 घंटे में सुलझाया, किडनैपर गिरफ्तार
01 फरवरी ? वैज्ञानिक शंभुनाथ डे की जयंती पर विशेष
बेउर जेल के एक कैदी की ईलाज के दौरान मौत
बेउर जेल के एक कैदी की ईलाज के दौरान मौत