हिंदी दिवस पर छात्रों ने लगायी कवि -साहित्यकारों की चित्र प्रदर्शनी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
हिंदी दिवस के अवसर पर जनवादी लेखक संघ सीवान के तत्वावधान में समाहरणालय सीवान के दक्षिणी गेट के बगल में कविता पोस्टर प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसमें काफी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।
जिसमें कबीरदास, सुरदास,तुलसी दास, रहीम रसखान,सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला, सुमित्रानन्द पंत,सर्वेश्वर दयाल सक्सेना,रामधारी सिंह दिनकर, राजेन्द्र सिंह,अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध, मैथली शरण गुप्त, गिरिजा प्रसाद माथुर, रामप्रसाद विस्मिल,सेठ गोविन्द दास,केदार सिंह,गोपाल सिंह नेपाली,भारतेन्दु हरिशचन्द्र,हजारी प्रसाद द्विवेदी,काका कालेलकर, डॉ सृजनपति तिवारी, मृणाली खुले,देवमणि पान्डेय,सुनिल जोशी,डॉ सोम ठाकुर,डॉ नीरज सिंह,विनीताभ आदि के चित्र जवाहर नवोदय विद्यालय सीवान के छात्रों द्वारा आकर्षक पोस्टर बनाए गए।
जिसको दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया।स्थानीय शायरों और कवियों में हमीद तमगाई,कौशर सीवानी,जौहर सीवानी, कमर सीवानी,युगल किशोर दुबे, डॉ के एहतेशाम अहमद, विक्रमा पंडित विवेकी,देवतानन्द मुंहफट द्वारा लिखित रचनाओं, कविताओ और शेरों को दर्शको द्वारा खूब सराहा गया।
इस अवसर पर शायर कमर सीवानी, शिक्षक युगल किशोर दुबे,प्रो उपेन्द्रनाथ यादव, डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव,शिक्षक रामनरेश सिंह, सुरेन्द्र पासवान,डॉ जगन्नाथ प्रसाद, प्रवीण कुमार अधिवक्ता, रवीन्द्र सिंह अधिवक्ता,अंखिलेश्वर दीक्षित,भोगेन्द्र झा,अनिता कुमारी, श्वेता कुमारी, परमा चौधरी, सुशील कुमार आदि लोग उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन जनवादी लेखक संघ के सचिव मार्कन्डेय दीक्षित ने किया।
भारत की राजभाषा हिंदी राष्ट्रभाषा क्यों नहीँ?
राष्ट्रभाषा हिन्दी राष्ट्रीय एकता की प्रतीक: डीडीसी
इंटरनेट की दुनिया में हिन्दी की अहम भूमिका!
एक दिवसीय रोजगार-सह-मार्गदर्शन शिविर में आठ अभ्यर्थियों का हुआ चयन
सारण में बुधवार को हुई 33 गिरफ्तारियां
मास्टर ट्रेनर का दो दिवसीय प्रशिक्षण का डीडीसी ने किया शुभारंभ