*स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे के रंग में रंगे दिखे बाबा काशी विश्वनाथ, फूलों से हुआ लाजवाब शृंगार*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / शिव की अतिप्रय नगरी काशी आज़ादी के 75वें पर्व पर स्वतंत्रता के रंग से सराबोर है। ऐसे में काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ का रविवार को मंगला आरती के पहले बाबा विश्वनाथ का प्रधान अर्चक पंडित श्रीकांत आचार्य ने भव्य श्रृंगार किया। बाबा विश्वनाथ को तिरंगा रुपी फूलों से सजाया गया है। देश में आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है। ऐसे में विविध आयोजन किये जा रहे हैं। ऐसे में धर्म और अध्यात्म की नगरी में मौजूद स्वयंभू बाबा विश्वनाथ, जिन्होंने समुद्र मंथन में निकले विष का पान कर तीन लोक वासियों के लिए अमृत छोड़ा था उन्हें भी आज़ादी के रंग में भव्य रूप से सजाया गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रधान अर्चक श्रीकांत आचार्य ने कहा कि बाबा विश्वनाथ सम्पूर्ण विश्व का कल्याण करने वाले हैं। ऐसे के आज स्वतंत्रता दिवस पर उनका भव्य श्रृंगार आज़ादी के रंग में रंग कर किया गया है।