अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगीता टेक्निकल इन्स्टीच्यूट सह डिग्री कॉलेज,बड़हरिया के छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभातफेरी
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बडहरिया के संगीता टेक्निकल इन्स्टीच्यूट सह डिग्री कॉलेज, जो की मौलाना मज़हरूल हक़ के नाम पर स्थापित विश्वविधालय से मान्यता प्राप्त है, में बीसीए के छात्र-छात्राओं द्वारा महिला दिवस पर प्रभात फेरी निकाली गयी। इस मौके पर “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,” नारी का सम्मान हो ” “महिला जगत जननी हैं!” महिला जब है शक्ति सारी, फिर वो क्यो बनें बेचारी ” जैसे स्लोगन के साथ महिलाओं को उच्च शिक्षा मिले ये संदेश दिया गया।
साथ ही पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण किया गया। छात्राओं ने मदर टेरेसा के आदर्शों की प्रतिज्ञा लेते हुए एक पौधा लगाने व ग्रामीण महिलाओ को शिक्षित कर समाज को बचाने की बात की गयी।
इनमें कृतिका, शब्बा फिरदौश, लक्ष्मी जयसवाल, नर्गिश, सुप्रिया, शिवानी, बिंदी, प्रीति, सुदीप्ता तिवारी, दिव्या मिश्रा,अनी मिश्रा दीपाली मिश्रा, अलीना, अर्चना, सुस्मिता, किरण, संध्या कुमारी, रविशंकर कुमार, नंदन श्रीवास्तव, संदीप, राजकिशोर, बुलेट, गुड्डू, सोनू, जहाने आलम,
मो सैफ़ आदि बीसीए और बीबीए के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी मे हिसा लिया।इस मौके निदेशक ईं आलोक कुमार,सचिव प्रो रामावतार यादव, प्राचार्या पिंकी कुमारी, उप-निदेशक ईं फैयाज आलम , प्रो राजेश राम , प्रो बृजेश कुमार पर्वत, प्रो कुंदन सिंह, मो आमिर हमजा, शैलेश मिश्र,अजित यादव , हरेन्द्र यादव, मनंजय गुप्ता, सुमिता कुमारी, बीरबल गिरी , अजीत कुमार , सुनयना देवी देवी सहित सभी छात्र- छात्रा उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़े
नशा व दहेज मुक्त समाज के नवनिर्माण के प्रण के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हुई शुरुआत
बीजेपी नेता ने साक्षी सिस्टर्स ग्रुप की सदस्यों को किया सम्मानित
सिधवलिया की खबरें : नट समुदाय के लोग शराब नहीं बेचने का लिया शपथ
महेंद्र मिश्र स्मारक समिति एवं जिला प्रशासन की बैठक संपन्न