15 जुलाई को बेंगलुरू से चला युवक दस बाद भी घर नहीं पहुंचा, अनहोनी की आशंका
परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
जदयू नेता ने पुलिस प्रशासन से लगाई गुहार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
सीवान जिले के चैनपुर ओपी क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी छोटेलाल महतों के पुत्र मिथिलेश कुमार 19 जुलाई से लापता है।
लापता युवक की माता हिराझरी कुंवर ने बताया कि मिथलेश एक जुलाई को घर से बेंगलुरु गया था।जाने के बाद से ही उसकी तबियत खराब रहने लगा।इसकी जानकारी उसने अपनी मां को दिया तो मां ने उसे वापस घर चले आने के लिए कहा।
वह 15 जुलाई को उसने ट्रेन पकड़ने की बात अपनी मां से कही थी।उसके बाद अंतिम बार उससे 19 जुलाई को बात हुई तब उसने अपनी मां से रात दस बजे तक पटना ट्रेन से उतर जाने की बात कही थी।उसके बाद से लगातार उसका मोबाइल बंद बता रहा है और वह अपने घर रामगढ़ भी नहीं पहुंचा है।
जिसके चलते उसकी मां का रो रो कर बुरा हाल है।वह किसी अनहोनी की आशंका के चलते लगातार रो रही है।रामगढ़ पंचायत के मुखिया पति व जदयू प्रखंड अध्यक्ष सतेंद्र भारती ने प्रशासन से युवक को खोजने की गुहार लगाई है।चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है लापता युवक के मोबाइल का सीडीआर निकाला जाएगा ताकि उसके बारे मे जानकारी मिल सके।प्रशासन पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का प्रयास करेगी।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : जिला पार्षद ने नहर में पानी छोड़ने की किया मांग
बड़हरिया बीडीओ व उप प्रमुख का विवाद गहराया, दोनों पक्षों ने थाने में दिया आवेदन
बिहार में मिड डे मील योजना बनी काली कमाई का जरिया
फेसबुक पर कोलकाता की युवती को दो बच्चों के पिता से हुआ प्यार, शादी करने के बाद पहुंच गए हवालात