महाशिवरात्रि को लेकर मशरक प्रखंड के शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए लगी भीड़
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अवस्थित शिव मंदिरों में सुबह से ही जलाभिषेक को भीड़ उमड़ पड़ी।मशरक थाना परिसर प्राचीन शिव मंदिर,चरिहारा शिव मंदिर,गंडक कनक मंदिर, सोनौली शिव मंदिर, मदारपुर,बहुआरा,बड़वाघाट शिव मंदिर मंदिरों में सुबह आरती की गई और इसके बार शिव भक्तों ने शिवलिंग पर जल चढ़ाना शुरू किया। शिव भक्त भोले बाबा के जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंचे। सुबह से लगा लोगो की भीड़ दोपहर बाद तक कम होने को नाम नही ले रही थी।वही मंदिर के बाहर मेला भी लगा हुआ था जिसमें बच्चों ने खिलौनों की जमकर खरीदारी की। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने सभी महत्वपूर्ण मंदिरों में भारी संख्या में महिला पुरुष पुलिस बल मंदिरों के बाहर और भीतर तैनात किए गए थें। शिव भक्तों ने लाइन में लगकर जल चढ़ाया और परिवार की खुशहाली के लिए भगवान शिव से मन्नतें मांगी। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में भी विशेष उत्साह महा शिवरात्रि को लेकर नजर आया। गांव के मंदिरों में शिवरात्रि पर उपवास रखने वाली महिलाएं व युवतियां पहुंची। मंदिरों में भगवान शिव के भजनों पर शिव भक्त नृत्य करते हुए नजर आए। थाना परिसर शिव मंदिर के पुजारी टुन्ना बाबा ने बताया कि महा शिवरात्रि का त्यौहार पर सुबह चार बजे से ही भक्तों का आना-जाना शुरू हो गया था। इस दिन भगवान शिव का उपवास रखना काफी फलदायी माना जाता है। शिवरात्रि के दिन भगवान भोले अपने भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होकर उनकी हर मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
जलाभिषेक के दौरान महिला का सोने का चेन गायब
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में जलाभिषेक के दौरान भीड़ में महिला का लगभग सतर हजार रुपए का सोने की चेन अज्ञात लोगों ने उडा दिया। महिला की पहचान बहरौली कुंवर टोला गांव निवासी उर्मिला कुंवर पति- नागेन्द्र कुंवर के रूप में हुई। मामले में महिला के बेटे ने बताया कि महिला शिव मंदिर में जलाभिषेक करके बाहर खाली हुई तो पता चला कि उसके गले से चेन गायब है।
यह भी पढ़े
*महाशिवरात्रि पर काशी में उमड़ा जनसैलाब, बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर धन्य हो रहे श्रद्धालु*
12 मार्च को पंचायतीराज के जनप्रतिनिधियों के लिए चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान
Raghunathpur:माले ने स्वामी सहजानंद सरस्वती व राहुल सांस्कृत्यान की जयंती मनाई
बिहार:सारण निवासी नीरज नयन पांडेय को चुनाव आयोग ने बनाया बंगाल के नये DGP
सारण तटबंध पर हो रहे कटाव निरोधक कार्यों का विधायक ने किया निरीक्षण
*गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्ता नीतू त्रिपाठी की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क*