मशरक में अतिक्रमण हटाने की नोटिस मिलने पर दुकानदारों ने स्वयं हटाया अतिक्रमण, नहीं हटानें पर लगेगा जुर्माना

मशरक में अतिक्रमण हटाने की नोटिस मिलने पर दुकानदारों ने स्वयं हटाया अतिक्रमण, नहीं हटानें पर लगेगा जुर्माना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सारण जिले के मशरक अंचल कार्यालय की तरफ से एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर मशरक के महाराणा प्रताप चौंक से लखनपुर गोलम्बर तक मुख्य सड़क की जमीन पर अतिक्रमण को हटाने का नोटिस दुकानदारों को दिया गया। वहीं माइकिग कर दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का प्रचार किया गया। पहले नोटिस और फिर माइकिग करने और रविवार को प्रशासन के द्वारा सड़क पर उतर दुकानदारों को चेतावनी देते देख अतिक्रमणकारी बैकफुट पर हो गए।

वहीं प्रशासन की कार्रवाई की खबर पर सभी दुकानदार खुद ही अतिक्रमण हटाने लगे। अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई के बाद मुख्य बाजार की सड़कों पर राहगीरों को राहत मिली। सड़कों पर सीओ राहुल कुमार और थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह दल बल के साथ महावीर चौक से अस्पताल चौंक, डाक-बंगला चौंक,महाराणा प्रताप चौंक तक सभी अतिक्रमण किए दुकानों के दुकानदारों को चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया।

सीओ राहुल कुमार ने कहा कि मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर महाराणा प्रताप चौंक, महावीर चौक, डाक-बंगला चौंक , अस्पताल चौंक, थाना चौंक, चैनपुर चरिहारा बाजार,बंगरा काली स्थान,डुमरसन बाजार समेत लखनपुर गोलम्बर तक की सड़कों से अतिक्रमण‌ हटानें का नोटिस दुकानदारों को दिया गया है वहीं माइकिग के द्वारा अतिक्रमण हटाने का प्रचार किया गया।

उन्होंने बताया कि सड़क के दोनों तरफ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध कब्जा कर लिया गया है जिंससे सड़कों पर महाजाम लग जा रहा है उन्होंने कहा कि चेतावनी के बाद दुकानदारों के द्वारा यदि अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है कि तय समय सीमा के बाद अतिक्रमण जेसीबी मशीन की मदद से हटाया जाएगा।

वहीं यदि अतिक्रमण करने वाले अगर नहीं सुधरेंगे तो जुर्माना भी वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार प्रशासन का सहयोग करें और दुकानों के आगे अतिक्रमण नहीं करें और सहयोग करें कि सड़कों पर जाम की स्थति उत्पन्न न हो।

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें :  तीन राज्यों में बंपर जीत से जश्न में डूबे भाजपाई, दिवाली मनाई 

रघुनाथपुर : बच्चो के विवाद में हुई मारपीट में एक रेफर और एक गिरफ्तार, पांच के खिलाफ  प्राथमिकी दर्ज

भाकपा माले ने जामदार मांझी के हत्या के विरोध में निकाला  प्रतिवाद मार्च,  आरोपियों को गिरफ्तार करने का किया मांग   

बिहार: फटी तs फटी… पावर ना घटी रे! भोजपुरी गाने पर लहरा रहा दो-दो पिस्टल

मुजफ्फरपुर में  दुकान में घुसा ट्रक, सो रहे थे लोग, एक शख्स ने तोड़ा दम

वैशाली में एक्सिस बैंक से 98 लाख की लूटकांड में शामिल सोनू निगम सहित 5 को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 20 हज़ार कैश किया बरामद

पटना में अपराधी बेलगाम, राजद कार्यकर्ता की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीबारी से दहला इलाका

Leave a Reply

error: Content is protected !!