कालरात्रि स्वरूपा अंबिका भवानी के दर्शन को उमड़ा जन शैलाब
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
नवरात्रि के पावन अवसर पर आमी मन्दिर में माॅ की जयकारे से गूॅज रहा है।सप्त्मी को कालरात्रि स्वरूपा अंबिका भवानी की दर्शन पाने के लिए प्रातः काल ब्रम्ह बेला से ही भक्त बेताब दिखे। नर-नारी व बच्चोंं का जनशैलाब को पंक्तिबद्ध होकर माॅ का दर्शन करने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ा।
नवरात्रि व्रत मे रहने के बावजूद भी भक्तो का आत्म विश्वास व धैर्य भीड को देखकर भी संयमित था।मुजफ्फरपुर से अपने माॅ के साॅथ पहली बार कालरात्रि स्वरूपा अंबिका के दर्शन करने पहुंचे विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि अंबिका माॅ की महिमा को सुनकर पहली बार आमी आया हूॅ , जितना सुनता था उससे बेहत मंदिर है।
भक्तो के जन शैलाब को देखकर ऐसा लगता है अंबिका भवानी समस्त बिहारी व बाहर के भक्तो के हृदय मे बसी है।चुन्दरी प्रसाद विक्रेताओ व फूल पत्तियो के विक्रेता भी आज की भीड से काफी प्रसन्न मुद्राा मे दुकानदारी कर रहे थे।मंदिर के पुुुजारी ने बताया कि सभी दूर दराज से आये भक्तो को माॅ का दर्शन हो इसलिए हम सब सभी भक्तो से पंक्तिबद्ध होकर तेजी मे दर्शन कर आगे बढने का आग्रह कर रहे है।
यह भी पढ़े
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर चलकर ही देश का होगा विकास : हरेंद्र प्रसाद सिंह
जदयू जिला कार्यालय में गांधी जी की जयंती धूम धाम से मनाया गया
बिहार में नर देवी मंदिर में शाम ढलने के बाद होते हैं अलौकिक चमत्कार
संविधान निर्माण में गांधी की भूमिका विषय पर संगोष्ठी आयोजित
भगवानपुर हाट की खबरें : शारदीय नवरात्रि के सातवेंं दिन पूजा को ले निकाली गई कलश यात्रा
एक राज्यविहीन व्यक्ति की सत्य घटना: फिल्म ‘द टर्मिनल मैन’ में
सांसद रूढ़ी के प्रयास से मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से 5 लाख का स्वीकृति पत्र