3-4 सितंबर को भाकपा माले का दो दिवसीय जिला सम्मेलन जहानाबाद में होगा

3-4 सितंबर को भाकपा माले का दो दिवसीय जिला सम्मेलन जहानाबाद में होगा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अनिल कुमार गुप्ता, जहानाबाद  (बिहार):

भगत सिंह, अंबेडकर ,स्वामी सहजानंद सरस्वती समेत आजादी के लड़ाई के महानायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ सम्मेलन की शुरुआत होगी।

पूर्व सांसद कामरेड रामेश्वर प्रसाद जिला सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

भाकपा माले के जिला सचिव श्रीनिवास शर्मा ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि पार्टी के 12वां जिला सम्मेलन कामरेड रामजतन शर्मा नगर, धानो देवी एएनएम कॉलेज बैरागी बाग में होगा। सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व सांसद कामरेड रामेश्वर प्रसाद करेंगे। राज्य कमेटी सदस्य कामरेड रमेश सिंह के पर्यवेक्षण में सम्मेलन किया जाना है ।

सम्मेलन की तैयारी में जहानाबाद शहर झंडा बैनर और गेट से सजाया गया है। सम्मेलन में जिला भर से 300 से ज्यादा चयनित प्रतिनिधि के अलावा अतिथि होंगे। सम्मेलन में सीपीआई सीपीएम राजद के प्रमुख नेता गण और जहानाबाद, मखदुमपुर के माननीय विधायक भी खुला सत्र को संबोधित करेंगे।

सम्मेलन की तैयारी में घोसी विधायक कामरेड रामबली सिंह यादव, राज्य कमेटी सदस्य कामरेड अरुण बिंद, माले नेत्री कामरेड कुंती देवी, जिला कार्यालय सचिव कामरेड श्याम पांडेय, युवा नेता कामरेड मुकेश पासवान, कामरेड सत्येंद्र रविदास, कामरेड दिनेश दास, कामरेड प्रभात कुमार, कामरेड वितन मांझी ,कामरेड विनोद कुमार भारती कामरेड हसनैन अंसारी, कामरेड लल्लन किशोर आजाद ,कामरेड सत्येंद्र रविदास ,कामरेड रेनू देवी, कामरेड इंद्रेश पासवान कामरेड दयानंद प्रसाद, कामरेड शिव शंकर प्रसाद समेत जिला कमेटी सदस्य के अलावा विभिन्न जन संगठन के नेता जी जान लगा दिए हैं।

देश में बढ़ते सांप्रदायिक फासीवाद ,महंगाई ,बेरोजगारी और बुलडोजर राज के खिलाफ रोजी-रोटी, भाईचारा के लिए सम्मेलन में गंभीर विचार-विमर्श होगा। जिला में किसानों मजदूरों के दयनीय हालात तथा जिला के समग्र विकास के मुद्दे पर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

यह भी पढ़े

बसंतपुर की खबरें :  निःशुल्क एक्यूप्रेशर एवं फिजियोथरैपी शिविर का आयोजन 

 झारखंड सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है : सांसद  सिग्रीवाल

सीवान की रजनी खेल रही राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी

 झारखंड सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है : सांसद  सिग्रीवाल

Leave a Reply

error: Content is protected !!