अवैध संबंधों के शक में पिता और सास की हत्या कर शव दफनाया.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
जमुई में सिकंदरा थाना क्षेत्र के रवैय मुसहरी के समीप सोमवार को बेटे ने पिता व अपनी सास की हत्या कर दी और शव को फाजील आहार के किनारे दफना दिया।सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मिट्टी खुदवाकर दोनों का शव निकाला।
ग्रामीणों ने बताया कि रवैय मुसहरी निवासी ललन मांझी का पिता कारु मांझी ने अपनी समधन भवानी मांझी के साथ रहने लगा था। बताया जा रहा है कि उसने तीन साल पहले शादी कर ली थी और इधर-उधर गुजर-बसर कर रहा था। सोमवार को कारू मांझी पत्नी के साथ ललन मांझी के पास पहुंचा था। अपनी सास को पिता के साथ देखकर ललन मांझी आक्रोशित हो गया और दोनों को मारपीट कर घर से भगाने लगा। जब दोनों नहीं भागे तो कारू ने पिता व सास के साथ पहले जमकर मारपीट की और देर शाम दोनों की हत्या कर लाश को अपने घर से कुछ दूरी पर कत्थक के पेड़ स्थित फाजील आहार में दफना दिया।
इस घटना की सूचना मंगलवार को सिकंदरा थानाध्यक्ष सदाशिव कुमार साहा को दी गयी थी। थानाध्यक्ष ने आरोपी ललन मांझी को गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ की। थानाध्यक्ष ने इस मामले को गंभीरता नहीं लेकर बल्कि आरोपी को थाने से छोड़ दिया। फाजील आहार के समीप दुर्गंध आने पर तीन दिन बाद रवैय गांव कुछ लोग पहुंच गए और इसकी सूचना उन्होंने सिकंदरा थानाध्यक्ष को दी।
थानाध्यक्ष ने मौके पर अवर निरीक्षक राकेश कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक राजकिशोर पासवान को भेजा। इसके बाद मजदूर बुलाकर जब गड्ढा खुदवाया गया तो लाश बरामद हुई। मजदूर लाश को निकालने में असमर्थ हो रहे थे तो पुलिस ने जेसीबी से दोनों लाश को निकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा दिया। इस संबंध में एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि रवैय में हुई घटना की जांच के लिए दोनों डीएसपी को भेजा गया है। अगर यह बात सामने आती है कि थानाध्यक्ष द्वारा लापरवाही बरती गई है तो रवाई होगी। एसपी ने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़े….
- बिहार में अगले 48 घंटे में दस्तक देने वाला है मानसून
- लॉकडाउन में हुआ प्यार, नई के चक्कर में पुरानी गर्लफ्रेंड को रास्ते से हटाया.
- बिहार के हाजीपुर में HDFC Bank से दिन दहाड़े एक करोड़ की लूट.
- बसन्तपुर में सफाई और कचड़ा हटाने का कार्य नगर पंचायत द्वारा शुरू
- TMC सांसद नुसरत जहां ने निखिल जैन को ‘अलविदा’ कहकर आगे बढ़ी,क्यों?
- बांग्लादेश से भारत में अवैध घुसपैठ कर रहे चीनी नागरिक को BSF ने पकड़ा.