महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के 8वें स्थापना दिवस पर छमाही पत्रिका ‘एमजीसीयू न्यूजलेटर’ का हुआ विमोचन
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के 8वें स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय की छमाही पत्रिका ‘एमजीसीयू न्यूजलेटर’ का विमोचन किया गया। पत्रिका का विमोचन महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव, झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के भूतपूर्व कुलपति पद्मश्री प्रो. राजेन्द्र मिश्र तथा जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रमेन्द्र कुमार वाजपेयी के कर कमलों द्वारा हुआ।
पत्रिका की सराहना करते हुए कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों को देश के विभिन्न अकादमिक और अन्य महत्वपूर्ण संस्थाओं तक पहुँचाना इस न्यूज लेटर का प्रमुख उद्देश्य है। पत्रिका के कलेवर और अंतर्वस्तु को सुंदर बताते हुए इसे निरन्तर प्रकाशित करने पर जोर दिया।
पत्रिका के संपादक डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र ने बताया कि इस पत्रिका में विश्वविद्यालय की जनवरी से जून तक की सभी गतिविधियों, कार्यक्रमों, उपलब्धियों आदि का विवरण दिया गया है। यह द्विभाषी और छमाही है जिसमें विश्वविद्यालय के समाचार और शिक्षकों के शोध, महत्वपूर्ण संगोष्ठी में सहभागिता, प्लेसमेंट आदि को अंतर्वस्तु के रूप में शामिल किया गया है.
जनसम्पर्क प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. श्याम नन्दन ने बताया कि पत्रिका को देश के विश्वविद्यालयों और महत्वपूर्ण अकादमिक संस्थाओं तक पहुँचाने का लक्ष्य जनसम्पर्क प्रकोष्ठ की ओर से निर्धारित है।
विमोचन के अवसर पर एमजीसीयू न्यूजलेटर के सलाहकार समिति के सदस्य प्रो. प्रसून दत्त सिंह, प्रो. शिरीष मिश्रा, प्रो. रणजीत कुमार चौधरी, पत्रिका के संपादक डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, संपादन मंडल के सदस्य डॉ. अंजनी कुमार झा, डॉ. श्याम नंदन, कुलसचिव सह प्रकाशक डॉ. सचिदानन्द सिंह, डॉ. उमेश पात्रा, डॉ. सुनील दीपक घोडके, सुश्री शेफालिका मिश्रा आदि मंच पर उपस्थित थें।
- यह भी पढ़े…………
- अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिला
- भरे न्यायालय में CJI चंद्रचूड़ ने वकील को क्यों फटकारा?
- बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई में मजबूती के साथ सहयोग करने के लिए सारण की जनता को धन्यवाद