पंचमुखी मंदिर के वार्षिक उत्सव पर 24 घण्टों का हुआ अखण्ड अष्टयाम,निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर कॉलेज रोड अमनौर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पंचम वार्षिक उत्सव के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा 24 घण्टो का अखण्ड अष्टयाम का आयोजन किया गया।जिसको लेकर मंगलवार को भब्य कलश यात्रा निकली गई।इस दौरान हाथ घोड़ा बैंड बाजा के साथ रथ पर राम हनुमान की झांकीया निकाली गई।
श्रद्धालु भक्तों हाथों में पताखा लिए जय श्री राम जय जय हनुमान,हरहर महादेव का जय जय कारा करते चल रहे थे।सैकड़ो श्रद्धालुओं बिभीन्न रंगों के परिधानों में सुसज्जित होकर कलश लिए महिला पुरुष बच्चे पूजा स्थल से चलकर अमनौर बाजार होते हुए पुरवारी पोखरा पहुँचे।
जहाँ आचार्य मधुसूदन दुबे के मंत्रोउच्चरन से जलभरी की रश्म सम्पन्न कराई गई।पूजा स्थान पहुँचने के पश्चात श्रद्धा भक्ति से पूजा अर्चना शुरू हुई।इसके बाद हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे का हरिकीर्तन प्रारम्भ हुआ।
इस मौके पर पूर्व मुखिया बिजय कुमार बिद्यार्थी, दुर्गा तिवारी अशोक कुशवाहा मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह मिंटू कुमार गौरी शंकर ,पूर्व उपमुखिया नवल पंडित धनंजय कुशवाहा समेत सैकड़ो महिला पुरुष श्रद्धालुओं की ताता लगी हुई थी।
यह भी पढ़े
वर्दी चढ़ते ही उगाही करने लगे 3 दारोगा, SP ने खेल करते दबोचा, सस्पेंशन के बाद खतरे में नौकरी
पटना में सोना लूट के दौरान दिल्ली के स्वर्ण व्यवसायी को मारी थी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिहार में डॉक्टर ने महिला की यूट्रस का आपरेशन किया और गायब हो गई किडनी
अपराध की योजना बना रहे 4 अपराधी गिरफ्तार, देशी पिस्तौल एवं कारतूस सहित अन्य सामान बरामद
एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन