गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर आदेश में अत्याधुनिक प्लास्टि सर्जरी इंस्टीच्यूट का किया गया शुभांरभ
श्रीनारद मीडिया वैध पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
कुरुक्षेत्र में शुक्रवार को श्रीगणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल में अत्याधुनिक प्लास्टिक सर्जरी इंस्टीच्यूट जनता को समर्पित कर दिया गया। जिसकी शुरूआत आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा. एच.एस. गिल ने फीता काट कर की। इस मौके पर बोलते हुए डा. एच.एस. गिल ने कहा कि प्लास्टिक सर्जरी इंस्टीच्यूट अत्याुधिकन सुविधाओं से लैस है और जनता की मांग और क्षेत्र की आवश्यकताओं को देखते हुए यह विभाग स्थापित किया गया है।
उन्होंने कहा कि नवस्थापित इंस्टीच्यूट का कार्यभार बेहद अनुभवी चिकित्सकों के हाथों में रहेगा ताकि यहां आने वाले रोगियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्लास्टिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डा. आर.के. शर्मा, डा. अरमान खोसा गिल और डा. विनय कारवल ने बताया कि सडक़ हादसे के घायल,आग की चपेट में आने वाले या फिर केमिकल से जले रोगियों को पीजीआई स्तर का उपचार यहां मिलेगा।
आदेश में प्लास्टिक सर्जरी के द्वारा बेड सोर का उपचार भी बेहरतीन ढंग से किया जा रहा है। इसके अलावा मोटापे का आप्रेशन के बाद चमड़ी के लटकने का उपचार, सडक़ हादसे के बाद रोगी की बाजू का काम करना न करना, नये चबड़े लगाना, कटे अंगों को जोडऩा। इसके अलावा सडक़ हादसों के कारण हाथ या पांव कट जाते हैं लेकिन प्लास्टिक सर्जरी से इसे ठीक करके रोगी को विकलांग होने से बचाया जा सकता है।
विभागाध्यक्ष ने बताया कि जन्म से अंगुलियों का जुडऩा, चेहरे का फ्रेक्चर निर्धारण, जबड़े के फ्रेक्चर को ठीक करना, कान, नाक, चेहरे व खोपड़ी की जन्मजाम विकृतियों की प्लास्टिक सर्जरी की जा रही है। इसके अलावा बच्चों के कटे-फटे होंठ, चिपके हुए तालु, नाक की सर्जरी, स्तन कैंसर का उपचार भी प्लाटिस सर्जरी विभाग दे रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि आदेश अस्पताल के प्लास्टिक सर्जन विभाग का फायदा उठाए। इस अवसर पर प्रिंसीपल डा. एन.एस. लांबा, आदेश के एम.डी. डा. गुणतास सिंह गिल मौजूद रहे। आदेश में प्लास्टिक सर्जरी इंस्टीच्यूट की ओपनिंग करते डा. एच.एस. गिल।
- यह भी पढ़े……
- बिहार में एक ही थाने के 4 पुलिसकर्मी गिरफ्तार,क्यों?
- यूपी की फेमस सांसद से रिंकू सिंह की सगाई