रघुनाथपुर दक्षिण टोला में मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर की गई पूजा अर्चना
दो दिन होगा सामाजिक नाटक भाई के दुलार व बबुनी के शादी
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर के दक्षिण टोला में विगत चार वर्षों से लगातार उत्कर्ष युवा क्लब द्वारा दीपावली पर्व के दिन लक्ष्मी माता की प्रतिमा रख पूजा अर्चना किया जा रहा है.
मालूम ही कि दीपावली के दिन हरेक घर व दुकानों में धन की देवी लक्ष्मी माता की पूजा की जाती है.इस कारण पूजा वाले पण्डाल में भक्तों की अच्छी खासी भारी भीड़ जुट रही हैं।भीड़ में महिलाओं की संख्या ज्यादे देखी गई।
लक्ष्मी पूजा के मौके पर दो दिन 25 अक्टूबर दिन मंगलवार और 26 अक्टूबर दिन बुधवार को सामाजिक नाटक भाई के दुलार व बबुनी के शादी नाटक नागेंद यादव के निर्देशन में खेला जाएगा।
यह भी पढ़े
दरौली के कृष्णपाली गांव में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी हुए साइबर फ्रॉड के शिकार,कैसे?
पीएम मोदी जवानों के साथ क्यों मनाते हैं दिवाली ?
चक्रवात सितरंग ले रहा विकराल रूप, कहां पहुंचा तूफान, कब और कहां टकराएगा?
आपके बीच आकर मेरी दिवाली की मिठास बढ़ जाती है-पीएम मोदी
शिक्षक से सदन तक सुशोभित करने वाले विद्वान विधान पार्षद शिक्षकों के मसीहा अब नहीं रहे
ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री