जमीन रजिस्ट्री से इनकार पर हथियरों से लैस हमलावरों ने दंपती का सिर फोड़ा.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
मुजफ्फरपुर के सदर थाना के गोबरसही डुमरी में रविवार को जमीन रजिस्ट्री नहीं करने पर हथियार से लैस हमलावरों ने रास्ते में घेरकर पति-पत्नी पर हमला कर दिया। घटना में देवलाल महतो व उनकी पत्नी सिया देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इस संबंध में सिया देवी ने सोमवार को एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें अखिलेश महतो व शैल देवी सहित सात लोगों को आरोपित किया है।
आवेदन में बताया है कि पति-पत्नी कहीं जा रहे थे। इसी बीच आरोपितों ने घेर लिया। जमीन रजिस्ट्री करने की बात कही। उन्होंने इनकार कर दिया। इसके बाद सभी आरोपितों ने मारपीट शुरू कर दी। इसमें पति-पत्नी का सिर फूट गया। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से विवाद शांत हुआ। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। वहीं, थानेदार सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। छानबीन की जा रही है।
लीची नहीं देने पर पिता-पुत्री की पिटाई, एफआईआर दर्ज
साहेबगंज थाना क्षेत्र के रजवाड़ा गांव में जबरन लीची मांगने का विरोध करने पर पिता और पुत्री को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। मामले में सोमवार को एफआईआर दर्ज कराई गई है। पीड़ित पवन कुमार गुप्ता ने एफआईआर कराई है। इसमें ग्रामीण उमेश सहनी, मुकेश सहनी, लोकेश सहनी, राकेश सहनी, अनंत कुमार को आरोपित किया गया है। उसने पुलिस को बताया है कि वह खरीदे हुए लीची के बागीचा में लीची तोड़ रहा था, तभी सभी आरोपित जबरन लीची मांगने लगे जब इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने लगे। शोरगुल सुनकर बेटी चांदनी कुमारी दौड़कर आयी तो उसकी भी पिटाई कर दी गयी। जख्मी पवन कुमार गुप्ता और चांदनी कुमारी का सीएचसी में इलाज कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़े….
- सप्तक्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आने से मां व दो बेटियों की मौत.
- करंट लगने से ससुर और बहू की मौत, एक-दूसरे को बचाने में गई दोनों की जान.
- वेब रथों पर सवार होकर अब वैश्विक भाषा बन चुकी है हिंदी-प्रो. संजय द्विवेदी
- नीति आयोग कैसे और किन पैमानों पर SDG इंडेक्स तय करता है?
- सीवान के पूर्व जिलाधिकारी शुभकृति मजूमदार का हुआ निधन.
- दरौंदा जंक्शन पर विशाल पेड़ गिरा,बड़ा हादसा होने से टला