नवरात्र के पांचवें दिन माता रानी के स्वरूप स्कन्दमाता की पूजा अर्चना की गई
शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन माता स्कंदताता की हुई पूजा अर्चना
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखण्ड क्षेत्र के चटेयाँ गांव में नवरात्र की पंचमी तिथि को माता रानी के पंचम स्वरूप स्कन्दमाता की पूजा अर्चना की गई। बताते चले की चटेयाँ गांव में बड़े ही धूमधाम के साथ शारदीय नवरात्र व्रत मनाया जा रहा है।
वही चटेयाँ गांव के यदुवंशी पूजा समिति के अध्यक्ष रुपेश यादव ने बताया कि भगवान स्कंद कुमार [कार्तिकेय] की माता होने के कारण दुर्गा जी के इस पांचवें स्वरूप को स्कंद माता नाम प्राप्त हुआ. भगवान स्कंद जी बालरूप में माता की गोद में बैठे होते हैं इस दिन साधक का मन विशुद्ध चक्र में अवस्थित होता है.
स्कंद मातृस्वरूपिणी देवी की चार भुजाएं हैं. ये दाहिनी ऊपरी भुजा में भगवान स्कंद को गोद में पकड़े हैं और दाहिनी निचली भुजा जो ऊपर को उठी है, उसमें कमल पकड़े हुए हैं. मां का वर्ण पूर्णत: शुभ्र है और कमल के पुष्प पर विराजित रहती हैं.
यह भी पढ़े
ट्रक के चपेट में आया अटो, चालक की हो गई मौत
पुलिस कांस्टेबल पति का शव देख पत्नी हुई बदहवास, एसपी साहब भी रो पड़े
दरभंगा में हुई गोली कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, तीन अपराधी को किया गिरफ्तार
माँझी रेलपुल के बीचोबीच अचानक रुकी उत्सर्ग एक्सप्रेस! मची अफरा-तफरी!
मुजफ्फरपुर में विवाहित महिला का हुआ सौदा, 51 हजार में बहन को बेचकर करवाई दूसरी शादी