सिधवलिया में नामांकन के पांचवें दिन प्रत्याशियों की लगी रही भीड़
प्रत्याशी वादों की फुलझड़ियां उड़ाते रहे
श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजु, सिधवलिया गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड में 9वीं चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के पांचवें दिन भी प्रत्याशियों ने नामांकन किया । प्रत्याशियों ने लोगों को अपने अपने पक्ष में करने हेतु नामांकन कार्यालय तक भी पीछे करते रहे । प्रखण्ड कार्यालय से अपने घरों तक प्रत्याशी वादों की फुलझड़ियां उड़ाते रहे।
इस दीवाली के एवं लोकतंत्र के महापर्व के मौके पर प्रत्यासी वादे और दावों के पटाखे फोड़ते रहे । प्रखण्ड के जलालपुर पंचायत से सरपंच पद पर नामांकन करने वाले कुंवरबली राय ने कहा कि मैं न्याय की गंगा बहाउँगा।
बुधसी पंचायत से बीडीसी पद पर नामांकन कराने वाले अरुण कुमार सिंह ने सैकड़ों समर्थकों के बीच कहा कि मैं अपने क्षेत्र में विकास की चादर बिछाऊंगा।
वही, बरौली प्रखण्ड में जिला परिषद पद पर नामांकन कराने वाले प्रत्यासी ध्रुवनारायण प्रसाद ने कहा कि बरौली में गरीब, असाहाय, बड़े बुजुर्ग , सबों में सुख शांति होगी।
बुचेया वार्ड 8 से नामांकन कराने वाली चिंता देवी और बखरौर से बीडीसी पड़ से नामांकन कराने वाली हिना खातून भी पीछे नही
रही, उन्होंने कहा कि हमारी जीत पक्की है और मैं महिलाओं को और सशक्त करूंगी।
वहीं,बुचेया से बीडीसी 11 से नामांकन कराने वाली गीता देवी और अमरपुरा पंचायत के बीडीसी पद पर नामांकन कराने वाली ममता देवी का कहना था कि हमलोग एक अच्छी विकास कमिटी बनाकर प्रखण्ड क्षेत्र में चौमुखी विकास करूंगी।
मौके पर इरफान अली राजन, संदीप , अमित सहित हजारों लोग मौजूद थे ।
यह भी पढ़े.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर UN की चुप्पी पर भड़का RSS
शैतानी कर रहे बच्चें को प्रिंसिपल ने पहली मंजिल से लटकाया, प्राथमिकी दर्ज
क्रिकेट मैच में भारत की हार पर पाक प्रेम पड़ा महंगा, यूपी-पंजाब-राजस्थान में क्या हुआ एक्शन पढ़े खबर
हलाला के नाम पर महिला के साथ गैंगरेप, 6 महीने पहले पति ने दिया था तीन तलाक
पोता ने दादा को ‘राक्षस’ बता कुल्हाड़ी से काट डाला
9 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म मामले में 12 दिन में न्यायाााल ने आरोपी को दी उम्रकैद की सजा
मीडिया ट्रायल की दखलंदाजी पर निष्पक्ष जांच प्रभावित .
कब है दिवाली 2021 ? जानिए तारीख, मुहूर्त और पूजन विधि