प्रथम दिन पैक्स चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद से 21 उमीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स )चुनाव को लेकर सोमबार से उमीदवारों का नामांकन शुरू हो गया।प्रथम दिन प्रखंड के अठारह पंचायतों से अलग अलग उमीदवार समर्थको के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुँच नामांकन दाखिल कर रहे थे।शांति ब्यवस्था बनाये रखने में पुलिस अधिकारी पूर्ण रूप से मुस्तैद थे।
प्रथम दिन अमनौर कल्याण पंचायत के पूर्व मुखिया राज कुमार सिंह के पुत्र रोहित कुमार सिंह उर्फ गोलू ने भारी समर्थको के साथ अध्यक्ष पद से अपना नामांकन दाखिल किया।रोहित एक युवा नेता है।जिनका क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है समाजसेवा को लेकर।इनकी माँ व पिता भी मुखिया रह चुके है।
वही धर्मपुर जाफर पंचायत से वर्तमान पैक्स अध्यक्ष अजित सिंह ने तीसरी बार भाग्य आजमाने के लिये भाड़ी सर्मथकों के साथ नामांकन किया। मनोरपुर झखरी से हरिशंकर राय ढोरलाही पंचायत से अतुल कुमार सिंह रसूलपुर पंचायत से राजेश कुमार सिंह । ने अध्यक्ष पद से नामांकन दाखिल किया है।
निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दिन पैक्स अध्यक्ष पद से मात्र 21 उमीदवार ने अपना नामांकन दाखिल किया है
यह भी पढ़े
हथियारबंद बदमाशों ने सोते हुए दो युवकों को मारी गोली, हालत गंभीर
बिहार में 2 अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार, दो स्थानीय भी पकड़े गए, क्या है मामला?
कई कांडो में वांछित कुख्यात अपराधकर्मी जितेन्द्र कुमार उर्फ जम्मी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में बेटे ने बाप को गोलियों से भूना, पड़ोसी ने रची थी हत्या की साजिश, FIR दर्ज
मुजफ्फरपुर में बेटे ने बाप को गोलियों से भूना, पड़ोसी ने रची थी हत्या की साजिश, FIR दर्ज