सदर अनुमंडल छपरा में पहले दिन जिला परिषद के लिए दो पुरूष एवं एक महिला ने नामांकन किया
# जलालपुर भाग एक से निवर्तमान जिला परिषद अभय तारकेश्वर राम ने पर्चा दाखिल किया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी सारण (बिहार):
छपरा। सातवें चरण के मतदान के लिए जिला परिषद का नामांकन की प्रक्रिया सदर अनुमंडल कार्यालय छपरा में 20 अक्टूबर से शुरू हो गया। इस चरण में जलालपुर के लिए दो सीट, रिविलगंज व नगरा में एक एक सीट जिला परिषद के लिए आवंटित है ।
जिसमें जलालपुर भाग एक से निवर्तमान जिला परिषद अभय तारकेश्वर राम ने अपना पर्चा दाखिल किए। वही भाग एक से ही चंदेश्वर माझी ने भी अपने नाम की पर्चा दाखिल किया है । वहीं नगरा प्रखंड से एक महिला प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल की है।
बताते चलें कि इन क्षेत्रों में 15 नवंबर को मतदान होना है जिसको लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कोविड 19 के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग एवं टेंपरेचर जांच सैनिटाइजर के बाद ही उम्मीदवारों को प्रवेश की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: राजपुर मठिया में श्रीराम जानकी मंदिर पुनर्निर्माण हेतु हुआ भूमिपूजन
सीवान :बेमौसम बारिश से अन्नदाता परेशान, सरसों व रबी की बुआई प्रभावित
बिहार विधानसभा ने सौ साल में देखे हैं इतिहास के कई दौर.
मौसम के तेवर अभी बने हुए है तल्ख,क्यों?
कोर्ट ने आर्यन, अरबाज और मुनमुन को बेल नहीं दी; हाईकोर्ट में भी अर्जी दाखिल नहीं हो पाई.
चर्चित मनीष हत्याकांड का ट्रायल दिल्ली हो सकता है शिफ्ट!