सावन के पहली सोमवारी के दिन महिलाओं के साथ नव युवतियों ने महादेव पर किया जलाभिषेक  

सावन के पहली सोमवारी के दिन महिलाओं के साथ नव युवतियों ने महादेव पर किया जलाभिषेक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के बिभीन्न शिवालयों में सावन की पहली सोमवारी को श्रद्धालु भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया।अमनौर के ऐतिहासिक व प्राचीन मंदिर अपहर व पर्यटक स्थल केंद्र के शिवालयो के साथ बैष्णव माता गुफा मंदिर में हजारों महिलाओं की भीड़ उमड़ी हुई थी।

सभी ने रंग बिरंगे परिधानों में सुसज्जित होकर शिव को बेलपत्र भांग धतूरा फूल दुभ दूध गंगाजल अर्पण कर पूजा अर्चना की।सोमवारी को लेकर सुबह से ही शिव भक्तों का शिवालय में ताता लगा हुआ था।घण्टी की आवाज के साथ ओम नमः शिवाय का मंत्र चहुमुखी गुंजयमान हो रहा था।

महिला पुरुषों के साथ नव युवतियों को अधिक संख्या में देखा गया।सावन में दो मास होने से शिव भक्तों को अधिक दिनों तक पूजा अर्चना का इस बार मौका मिला है।भक्तों का कहना था कि भगवान शिव देवो के देव है।इनकी आराधना से भक्तों की हर मुराद पूरी होती है।

 

शिवालय मंदिर निर्माण का रखी गई नींव

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

अमनौर प्रखण्ड के अमनौर हरनारायण पंचायत स्थित अमनौर अगुआन गांव में सावन के पहली सोमवारी को भुनेश्वर बाबा शिवालय मंदिर निर्माण का शिलान्यास हुआ।आचार्य अवधविहारी तिवारी के द्वारा शुद्ध मन्त्रोच्चारण से पूजा अर्चना कर मंदिर का नींव रखा गया।इस दौरान गांव के कई बुद्धिजीवी शिक्षक जनप्रतिनिधि के साथ सैकड़ो श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।मंदिर के सम्बंध में भुनेश्वर बाबा के वंशज नवीन पूरी ने बताया की कर्मवार वंश के दानवीर चुहल राय के द्वारा 1685 ई में नींव रखा गया था। अपने गुरू महंथ भुनेश्वर पूरी को दक्षिणा स्वरूप बीस एककर भूमि दान दिया। उसी दिन इस भूमि पर एक शिवलिंग स्थापित कर मंदिर का नींव रखा गया।लेकिन महंथ भुनेश्वर पूरी का मृत्यु हो जाने के बाद यह मंदिर अधूरा रहा।श्रद्धालु भक्त खुले में शिवलिंग पर पूजा अर्चना करते थे।इस मौके पर शिक्षक नगरजीत कुमार,अश्वनी कुमार तिवारी,प्रभात सिंह,राजद नेता देवेंद्र शर्मा,सुबोध सिंह,ललितेश्वर पूरी,समेत सैकड़ो लोग मौंजुद थे।

यह भी पढ़े

भारत-पकिस्तान जलविद्युत परियोजना को लेकर क्या मतभेद है?

विश्व ज़ूनोसिस दिवस क्या है?

बिहार की प्रमुख खबरें :  35 लीटर शराब जब्त, तीन तस्कर समेत चार गिरफ्तार

बिहार: निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर दारोगा, एक लाख रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया

Leave a Reply

error: Content is protected !!