सावन माह की प्रथम सोमवारी पर सभी शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सावन माह की प्रथम सोमवारी पर मांझी प्रखंड के सभी शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। सोमवार की अहले सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु सेमरिया व मांझी के रामघाट से सरयु नदी के पवित्र जल को लेकर विभिन्न मार्गों से होकर पहुंचे और मंदिरों में जलाभिषेक किया। कांवड़ के साथ चल रहे श्रद्धालुओं के हर हर महादेव, बोलबम, जय शिव आदि जयघोष से पूरा मार्ग गूंजता रहा।
रास्ते मे जगह-जगह सेवा समितियों के द्वारा उनकी सुविधा के लिए हर सम्भव व्यवस्था की गई थी। मांझी, ताजपुर, सरयूपार, शीतलपुर, बरेजा दाउदपुर, बनवार, बरवां, कोहड़ा बाजार, चमरहियां, बलेसरा के अलावें भरवलिया के तारकेश्वर नाथ मंदिर समेत सभी गांवों में स्थित शिवालयों में भी जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंदिरों की घण्टियों की आवाज व हर हर महादेव के जयघोष से वातावरण गूंजता रहा।
यह भी पढ़े
मुझे 7 लोगों ने किडनैप किया है, ये लोग मार देंगे, मुझे बचा लो…जीजा को फोन कर बोली किडनेप हुई छात्रा
प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार
दरभंगा: कोर्ट ले जाने के दौरान पैसा लेकर वारंटी को छोड़ा, एसपी ने किया तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित