एडीएम के पहल पर जाति जनगणना कार्य का विरोध कर रहे शिक्षकों ने मटेरियल का किया उठाव 

एडीएम के पहल पर जाति जनगणना कार्य का विरोध कर रहे शिक्षकों ने मटेरियल का किया उठाव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

शिक्षक संघ ने कहा माध्यमिक शिक्षक संघ सामग्री का उठाव कर कार्य शुरू कर दिया था,जिससे आंदोलन कमजोर हुई है।

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)


15 अप्रैल से दूसरी चरण के होने वाली जाति जनगणना कार्य का नियोजित शिक्षकों ने चौथे दिन तक कार्य बहिष्कार जारी रखा।बिहार संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर नियोजित शिक्षकों ने जनगणना सामग्री का उठाव नही कर रहे थे।जिसको लेकर शिक्षकों के बिरुद्ध अधिकारियों द्वारा करवाई शुरू कर दिया गया था।नियोजित शिक्षकों द्वारा सामग्रियों का उठाव नही किये जाने से जाति जनगणना का कार्य ठप पर गया था।

मंगलवार को सारण एडीएम डॉ गगन,डीओ कौशल किशोर,एसडीओ योगेंद्र कुमार,प्रखण्ड मुख्यालय पहुँच,जाति जनगणना कार्य का जायजा लिया।कार्य ठप होने की स्थिति में अधिकारियों ने आंदोलन कर रहे शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ एक बड़ी बैठक किया।बैठक लगभग दो घण्टो तक चली,शिक्षक प्रतिनिधि आंदोलन पर अड़े हुए थे।लेकिन माध्यमिक बिद्यालय के शिक्षकों द्वारा सामग्री का उठाव कर लिए जाने साथ कुछ प्रगणक भी चुपके चिपके सामग्री का उठाव करने लगे थे।

जिससे संघ के प्रतिनिधियों ने अपने को कमजोर होते देख अधिकारियों की बात स्वीकार कर सामग्री का उठाव करने को मजबूर हुए।शिक्षक प्रतिनिधियों में परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह,मोर्चा के अध्यक्ष अजित पाण्डेय,शैलेन्द्र यादव,प्रभात कुमार सिंह, शम्भूनाथ प्रसाद,हरेश्वर सिंह,ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक के कारण हमारा आन्दोल कमजोर हुआ,माध्यमिक बिद्यालय के सभी पर्यवेक्षक बने शिक्षक सामग्री का उठाव कर लिया था।

नियोजित शिक्षकों पर करवाई अधिकारियों द्वारा शुरू कर दिया गया,जिससे शिक्षकों को कमजोर होना पड़ा,शिक्षकों ने कहा सामग्री उठाव के बाद भी हमलोग कार्य नही करेंगे।जबतक सरकार संघ से वार्ता कर शिक्षकों के मांग पूरा नही करती आंदोलन चलता रहेगा।

यह भी पढ़े

गौरव राय ने तीन विद्यालयो में लगाया सिनेटरी पैड मशीन‚  बालिकाओं में हर्ष

भेल्दी में  निकला भब्य कलश यात्रा‚  उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

वैशाख तेरस को मेंहदार मंदिर में उमड़ा शिवभक्तों की भीड़

थाने से 500 मीटर दूर 16 लाख की बैंक डकैती:जमुई में SBI में ग्राहक बनकर घुसे 5 बदमाश

SRH vs MI IPL 2023 LIVE: हैदराबाद और मुंबई की टक्कर, छह हजारी बनने के करीब रोहित शर्मा

Leave a Reply

error: Content is protected !!