धार्मिक न्यास बोर्ड के निर्देश पर सरसैया के मठ पर कमिटी गठन के लिए11 सदस्यों का नाम प्रस्ताव पारित

धार्मिक न्यास बोर्ड के निर्देश पर सरसैया के मठ पर कमिटी गठन के लिए11 सदस्यों का नाम प्रस्ताव पारित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सरसैया गांव में अवस्थित श्री राम जानकी व हनुमान मठ पर मठाधीश को लेकर वर्षो से चल रहे विवाद मंगलवार को समाप्त होने के कगार पर पहुंच गया है । इस मठ पर बर्चस्व को लेकर हत्या तक की घटना हुई है । इस मठ में लगभग 22 बीघा भूमि है ।

कभी इस मठ के मठाधीश स्व सरयुग दास हुआ करते थे । उनके निधन के बाद इस मठ पर मठाधीश बनने को लेकर शक्ति प्रदर्शन होता रहा है ।

यह विवाद धार्मिक न्यास बोर्ड पटना तक पहुंच गया । जो अपने स्तर से मामले की जानकारी इकट्ठा किया । धार्मिक न्यास बोर्ड के पत्र के आलोक में डीएम के निर्देश पर सीओ रंधीर कुमार ने मंगलवार को सरसैया स्थित मठ पर पूर्व के घोषित कार्यक्रम के तहत पहुंच ग्रामीणों के साथ बैठक की । बैठक में ग्रामीण अवधेश ठाकुर ने कमिटी के 11, सदस्यो के नाम का प्रस्ताव लाया । जिसे बैठक में शामिल सभी लोगो ने सर्व सम्मति से मंजूरी दे दी ।

विजय दास द्वारा एक प्रस्ताव लाया गया कि दाखिल खारिज वाद संख्या 176 / 86. 87 में नाम सुधार किया जाय । जो अंकुर दास के नाम से है । उसे राम जानकी व हनुमान के नाम से जमाबंदी खोला जाए । जिसे सर्व सम्मति से पारित किया गया । सीओ ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लाया गया 11 सदस्यो के नाम धार्मिक न्यास बोर्ड पटना को भेज दिया जाएगा । आदेश आने पर कमिटी की गठनकी जाएगी ।

उन्होंने कहा कि बैठक में शामिल विजय दास सहित गांव के चार परिवार के सदस्यों ने हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया । बैठक में नरेश मिश्र , अभय मिश्रा,नवीन मिश्रा, मनु कुमार साह,राकेश मिश्रा,शैलेश कुमार,संजय मिश्रा,विनय कुमार मिश्रा,हीरालाल साह,दिनेश साह , नागेश्वर मिश्रा,ललन साह,नीतीश कुमार,मुरारी साह,तारकेश्वर साह,राजेश्वर साह,सुरेश सिंह,अंकित कुमार,जयशंकर नारायण सिंह,हीरा सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

सारण पुलिस  हत्त्या कांड में संलिप्त 05 अभियुक्तों को किया  गिरफ्तार  

पूर्णिया पुलिस  ने थानाध्यक्ष मधुबनी टी0ओ0पी0 पर चलाए गोलीकांड का किया गया सफल उदभेदन

रघुनाथपुर: टेम्पु पलटने से राजमिस्त्री हुआ घायल, रेफर

कनाडा में ऑपरेशन ब्लू स्टार और 84 दंगों की झांकी निकली,क्यों?

बिजली विभाग के रवैये से चकरी बाजार वासी है परेशान, जर्जर तारो के सहारे होती है बिजली सप्लाई

बक्सर में सरकारी एंबुलेंस में मिली शराब की खेप

पटना के नौबतपुर में एक किशोरी के साथ आठ यूवकों ने किया गैंगरेप

Leave a Reply

error: Content is protected !!