जिलाधिकारी के निदेश पर सत्तर पंचायत में आयुष्मान कार्ड बनना जारी, आयोजित किया गया विशेष कैम्प

जिलाधिकारी के निदेश पर सत्तर पंचायत में आयुष्मान कार्ड बनना जारी, आयोजित किया गया विशेष कैम्प

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

लिंक के माध्यम से जान सकते हैं अपनी पात्रता:

श्रीनारद मीडिया, सहरसा, (बिहार):

 


विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने सत्तर कटैया प्रखंड अंतर्गत सत्तर पंचायत के विभिन्न गांवों यथा- सत्तर कटैया, मेनहा, सहरवा में कैंसर पीड़ित रोगियों एवं उनके परिजनों से मुलाकात की थी। इस मौके पर उपस्थित आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक को पूरे पंचायत के पात्र लाभुकों को आयुष्मान भारत योजना से आच्छादित करने के निदेश जारी किये थे। साथ ही आयुष्यमान कार्ड बनाने के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य आवश्यक सहयोग के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्तर कटैया को जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये थे।

बैठक आयोजित कर बनायी गई रणनीति:
जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत हेन्ड्री टर्नर ने बताया जिलाधिकारी द्वारा जारी किये गये उक्त निदेश के आलोक में बीते सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्तर कटैया की अध्यक्षता में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजकुमार सिंह, आई मैनेजर आयुष्मान भारत सबा परवीन, सत्तर पंचायत के सभी वार्ड सदस्य तथा कार्यपालक सहायकों की उपस्थिति में बैठक अयोजित करते हुए शिविर लगाने की रणनीति पर विचार किया गया। तत्पश्चात बीते मंगलवार से सत्तर पंचायत में कार्य योजना अनुरूप पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई। इस हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार सहित अन्य सभी प्रकार के आवश्यक कदम उठाये गये। सत्तर पंचायत में आयुष्मान भारत के कुल 5960 पात्र लाभुक हैं, जिनमें से 1300 लाभुकों को पूर्व में ही आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। शेष लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जारी है।

जिले में 12 लाख से अधिक बनाये जाने हैं आयुष्मान कार्ड:
जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत हेन्ड्री टर्नर ने बताया जिले में लगभग 2 लाख 40 हजार परिवारों में 12 लाख 30 हजार लाभुकों को आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जाना है। जिसमें लगभग 1 लाख 2 हजार परिवारों एवं 2 लाख 18 हजार पात्र लाभुकों को आयुष्मान भारत से संबंधित कार्ड का निर्माण किया जा चुका है। इस योजना के पात्र लाभुकों सालाना 5 लाख रूपये का बीमा दिया जाता है जिसमें आयु एवं परिवार के सदस्यों की कोई सीमा नहीं है।

लिंक के माध्यम से जान सकते हैं अपनी पात्रता:
जिला कायर्क्रम समन्वयक आयुष्मान भारत ने बताया लोगों को आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु अपनी पात्रता जानना बहुत जरूरी है। इसके लिए वे http://aapkedwarayushman.pmjay.gov.in/AapkeDwar लिंक पर जाकर कोई भी व्यक्ति आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना में अपनी पात्रता जान सकता है।

यह भी पढ़े

 सर्वर फेल  होने से मशरक में आरटीपीएस काउंटर पर कार्य बाधित, लोगों को हुई परेशानी

 बिजली बिल बकाया रहने पर मशरक में 43 लोगों का कनेक्शन कटा

मशरक में वार्ड सचिव संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया आयोजित

 टीकाकरण महाभियान : 15-17 आयुवर्ग के लोग टीकाकरण पूरा करने के प्रति जागरूक

 टीकाकरण महाभियान : 15-17 आयुवर्ग के लोग टीकाकरण पूरा करने के प्रति जागरूक

Leave a Reply

error: Content is protected !!