हाईकोर्ट के निर्देश पर अस्पताल के नये भवन बनाने हेतु कार्य प्रारंभ‚ जर्जर भवनों को गिराने का काम हुआ पूरा
हाईकोर्ट के ही निर्देश पर मुख्य नाले को अतिक्रमणमुक्त कराने हेतु दो सदस्यीय अमीनो द्वारा अतिक्रमित जमीनों की पैमाइश जोरो पर
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर की सबसे बड़ी दो समस्याओं का निदान अगले कुछ महीनों में हो जाएगा.पहली बड़ी समस्या रघुनाथपुर रेफ़रल अस्पताल के जर्जर भवन को नया भवन बनाना.जिसका कार्य प्रारम्भ हो चुका है।नये भवन के क्षेत्र में पड़ने वाले सभी जर्जर भवनों को ध्वस्त कर दिया गया हैं.ले आउट का कार्य शुरू होने वाला है।
दूसरा और सबसे बडी समस्या : एकमात्र मुख्य नाले की जमीन को स्थानीय सैकड़ो दबंग व प्रभावी लोगो ने कब्जा कर पूरी तरह से बन्द कर दिया है.नाले की अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने हेतु राजस्व कर्मचारी हिरामन सिंह की देख रेख में दो सदस्यीय अमीनो (अनुभव कांत राज व सत्यम सिंह ) की टीम पिछले तीन दिनों से पैमाइश कर रही हैं।
बताते चले कि रघुनाथपुर निवासी ललन पाण्डेय के ज्येष्ठ सुपुत्र एवं इंटक के प्रदेश संगठन मंत्री अखिलेश पाण्डेय उर्फ झम्पू पाण्डेय द्वारा माननीय उच्चन्यायालय पटना में जर्जर अस्पताल भवन को नया बनवाने व जलजमाव की समस्या को दूर करने हेतु नाले को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने से
सम्बंधित एक जनहित याचिका दायर किया गया था जिसका फैसला आ चुका है और करीब 15 महीनों में ये दोनों कार्यो (नया अस्पताल का भवन व अतिक्रमणमुक्त नाला) निष्पादन हो जाना है।
यह भी पढ़े
हुसैनगंज प्रखंड के निर्विरोध मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष बने हरेराम यादव
10 जनवरी ? विश्व हिंदी दिवस पर विशेष
बिहार में अगले 4 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी.
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी जांच.