भागवत कथा के आखरी दिन श्रोताओं को भगवान कृष्ण के छठियार पर सोहर , झूमर सुन श्रोता झूमते रहे 

भागवत कथा के आखरी दिन श्रोताओं को भगवान कृष्ण के छठियार पर सोहर , झूमर सुन श्रोता झूमते रहे
एम एल सी ई सच्चिदानंद राय ने भी किया कथा का श्रवण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण,  भगवानपुर हाट ( सिवान):

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रखंड के बलहा एराजी पंचायत के मैरी सलेमपुर गांव के ठाकुरबाड़ी में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के छठे दिन भगवान लड्डू गोपाल श्री कृष्ण के जन्मोत्सव छठियार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।
इस अवसर पर बृंदावन से आए भागवत कथा वाचक आचार्य अमित जी महाराज ने छठियार के अवसर पर सोहर एवं झूमर गीत प्रस्तुत किया गया ।

आचार्य द्वारा प्रस्तुत सोहर , झूमर को सुन श्रोता झूमते रहे । महिलाओ द्वारा बधाईयां खूब लुटाई गई ।
कथा के दौरान आचार्य अमित जी महाराज ने कहा कि नंद जी के लाल लीलाधर थे । उनके सानिध्य में आने वालो को मोक्ष की प्राप्ति हुई है । भगवान ने गीता का उपदेश दे ।

मानव जाति को सनातन धर्म के राह पर चलने तथा कर्तव्य पालन का संदेश दिया है । उन्होंने कहा कि भगवान ने कहा कि गृहस्थ आश्रम उत्तम आश्रम है । भगवान श्री कृष्ण , भगवान श्री राम सहित सभी देवी देवता गृहस्थ आश्रम के पक्षधर थे । उन्होंने कहा कि भागवत कथा लोभ , क्रोध एवं मोह का त्याग करने का सिख देता है ।

इस अवसर पर सारण जिला के एम एल सी ई सच्चिदानंद राय ने भी कथा में उपस्थित हो कथा का श्रवण किया । छठियार के अवसर पर ठाकुरबाड़ी परिसर में आयोजको द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया । कथा के मंच पर श्री कृष्ण के बाल स्वरूप में बैठा बालक आकर्षण का केंद्र बना था ।

यह भी पढ़े

खिड़की तोड़ 40 हजार नगद समेत एक लाख 65 हजार की संपत्ति चोरी

पूरी दुनिया में आत्महत्या के मामले काफी तेजी से क्यों बढ़ रहे है?

नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी, राहत एवं बचाव कार्य जारी

World First Aid Day: फर्स्ड एड की जागरुकता कैसे बचा सकती है किसी की जान?

Leave a Reply

error: Content is protected !!