अमनौर में पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों की उमड़ी भीड़
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर(सारण)
बताते चलें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अमनौर प्रखंड कार्यालय में 26 अक्टूबर से नामांकन शुरू हुआ वही आज अंतिम दिन 1 नवंबर को सभी पद के प्रत्याशियों का नामांकन समाप्त होने के बाद अंचल कर्मी राहत की सांस लिए। वही अब स्कूटनी का काम चालू होगा । आज अंतिम दिन के नामांकन में प्रत्याशियों का नामांकन काउंटर पर भीड़ भी काफी संख्या में नहीं रही जबकि समर्थकों का भीड़ बाहर नजर आ रहा था। आज के नामांकन में भिन्न-भिन्न पदों पर नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों में मुख्य रूप से कटसा पंचायत के वर्तमान मुखिया राकेश कुमार गुप्ता जो कि विगत 5 वर्ष से मुखिया रहते हुए अपने क्षेत्र में विकास के कार्य किए हैं ।
वहीं दूसरी ओर मुखिया पद से अमनौर कल्याण से इंदु देवी , धर्मपुर जाफर से पूनम देवी, बीडीसी प्रत्याशी के रूप में शेखपुरा पंचायत से वार्ड नंबर 7 से पप्पू कुमार राय वार्ड से नॉमिनेशन की है और वह एक शिक्षित व्यक्ति हैं। सरपंच पद से शेखपुरा पंचायत से पूनम देवी पति शुभ नरायण यादव जो कि पूर्व में भी सरपंच रह चुके हैं और अपने कार्यकाल में बहुत से मामलों पर निपटारा भी किए हैं इस बार फिर अपना भाग आजमा ने शेखपुरा पंचायत से सरपंच पद के उम्मीदवार के रूप में अपनी पत्नी पूनम देवी को नामांकन कराएं
वहीं दूसरी ओर मुखिया पद से कल्याण से सीमा देवी और कल्याण से वार्ड नंबर 14 से तेतरी देवी अमनौर कल्याण से वार्ड नंबर 15 से महेश राय, बसंतपुर से मुखिया के रूप में अपना भाग आजमा आएंगे शोभा सिंह पूर्व सरपंच रहे ब्रज किशोर सिंह की पत्नी है वही दूसरी ओर बसंतपुर पंचायत से गीता देवी मुखिया पद के लिए दावेदारी पेश करने को लेकर आज किया नामांकन पूर्व मुखिया रहे स्वर्गीय बिंदेश्वरी साह की पत्नी हैं । जबकि अमनौर कल्याण पंचायत से सरपंच पद के लिए मुक्ति सिंह की पत्नी रेखा देवी तो वहीं अमनौर कल्याण पंचायत के वार्ड नंबर 2 से बिंदु देवी ने नामांकन दाखिल कियाǃ
यह भी पढ़े
युवक के सिर में गोली मारकर हत्या
स्वास्थ्य बीमा का महत्त्व और मौजूदा भारतीय परिदृश्य, सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज की अवधारणा.
नशीली दवाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध नीतिगत कार्रवाई.
प्रभा खेतान के साहित्य में स्त्री यंत्रणा को आसानी से देखा जा सकता है।