*सावन के आखिरी सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़, रुद्राक्ष श्रृंगार की है परंपरा*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / सावन माह के आखिरी और चौथे सोमवार को बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ के रुद्राक्ष श्रृंगार की परंपरा है। इससे पहले सोमवार को भोर में बाबा को पंचामृत स्नान कराकर बाबा का पूजन किया गया। इसके बाद बाबा की विशेष श्रृंगार झांकी सजाई गई। भोर में मंगला आरती के आम भक्तों के दर्शन के लिए बाबा का झांकी दर्शन द्वार खोल दिया गया। दर्शन के लिए देर रात से भक्त कतारबद्ध हो गए थे। सावन के आखिरी सोमवार पर बाबा दरबार में सुबह नौ बजे तक लगभग 40 हजार से अधिक भक्तों ने जलाभिषेक किया। बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार में मंगला आरती के दौरान चौथे सोमवार करीब तीन सौ लोगों ने टिकट बुक कराया था। सभी श्रद्धालुओं ने इस नयनाभिराम आरती के सहभागी बने।वहीं, सावन के चौथे सोमवार को दर्शन-पूजन के लिए बाबा दरबार के अलावा अन्य प्रमुख मंदिरों में भी भीड़ उमड़ी है। तिलभांडेश्वर मंदिर, महामृत्युंजय मंदिर, जागेश्वर महादेव, मार्कंडेय महादेव, सारंगनाथ महादेव, त्रिलोचन महादेव सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ रही है।