बिहार दिवस के अवसर पर स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन 23 मार्च को : तेजिन्द्र गोल्डी
श्रीनारद मीडिया वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक हरियाणा
बिहार दिवस के मौके पर एक स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन 23 मार्च को किया जाएगा। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नायब सैनी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बिहार सरकार में गन्ना मंत्री कृष्ण नंदन पासवान होंगे।
जिला मीडिया प्रभारी शैलेश वत्स ने बताया कि इस आयोजन के दौरान बिहार की सांस्कृतिक धरोहर और विकास की दिशा पर चर्चा की जाएगी, साथ ही सामाजिक और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
तेजिन्द्र गोल्डी ने इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर कहा कि यह आयोजन बिहार के गौरवमयी इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर को मनाने के साथ-साथ राज्य के विकास की दिशा को साझा करने का एक बेहतरीन अवसर होगा। कार्यक्रम संयोजक होंगे पूर्व जिलाध्यक्ष रवि बतान।
- यह ही पढ़े…………….
- विश्व जल दिवस पर तालाबों को बचाने का संकल्प
- पुलिस अधीक्षक ने शराब ठेका संचालकों के साथ की बैठक