बाल दिवस के अवसर पर एनवाईके ने दलित बस्ती के बच्चो के बीच बांटा पाठ्य सामग्री
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
बाल दिवस एवं एनवाईके के स्थापना दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद युवा मंडल के अध्यक्ष विनय शंकर सिन्हा के नेतृत्व में भगवानपुर के दलित बस्ती में बालक बालिकाओ के बीच कॉपी , कलम ,पेंसिल,बिस्किट एवं चाकलेट का वितरण कर बाल दिवस मनाया गया ।
इस अवसर पर विनय शंकर सिन्हा ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। किसी भी देश के विकास के लिए बच्चों का विकास बहुत जरूरी है। ऐसे में समाज और देश की जिम्मेदारी है कि बच्चों को रहने योग्य बेहतर माहौल और अच्छी शिक्षा दी जाए। इन्हीं भावी प्रतिभाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए भारत में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है।
बाल दिवस बच्चो का राष्ट्रीय पर्व है। इस पर्व की कोई राष्ट्रीय छुट्टी नहीं होती। लेकिन इसे देशभर में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर बच्चों को खास महसूस कराया जाता है। स्कूल-काॅलेजों में बच्चों के लिए कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है।
बच्चे भी इन कार्यक्रमों में शामिल होते हैं और बाल दिवस को अपने जन्मदिन की तरह मनाते हैं। इस अवसर पर ज्ञांति कुमारी कुमारी, बबीता कुमारी, मुन्ना कुमार, रागिनी कुमारी,संध्या कुमारी, आदि मौजूद थे ।
शराब बेचते धंधेबाज गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सराय पडौली गांव में शराब बेचते एक धंधेबाज को एस आई जय राम सिंह
ने रविवार को पकड़ा । गिरफ्तार धंधेबाज रंजित यादव बताया जाता है । थानाध्यक्ष संजीव
कुमार ने बताया कि रंजित यादव के पास से पांच लीटर देशी शराब बरामद किया गया । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज को सोमवार को जेल भेज दिया गया ।
यह भी पढ़े
यूपी लोकसभा उपचुनाव:डिंपल यादव सोमवार को दाखिल करेंगी नामांकन,शिवपाल हो सकते है प्रस्तावक
एक पेड़ एक जीवन’ अभियान के तहत हरित अभियान का किया गया आयोजन
मशरक की खबरें : रबी महोत्सव के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित