चिकित्सक दिवस के अवसर पर युवा क्रांति रोटी बैंक ने किया पौधा रोपण, भोजन व वस्त्र का वितरण
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
छपरा शहर की समाज सेवी संस्था युवा क्रान्ति रोटी बैंक चिकित्सक दिवस पर भोजन बांटने के साथ साथ वस्त्र वितरण एवं पौधा रोपण कर चिकित्सक दिवस मनाया.
युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक ई० विजय राज ने कहा डॉक्टर अनवरत अपना बहुमूल्य समय समाजसेवा के लिए अहम योगदान देते है।धरती पर भगवान का रूप डॉक्टर को माना जाता है जो हमेशा इंसान के स्वास्थ के साथ साथ समाज में कुछ अलग अच्छा करने का प्रयास करते है।
डॉ.नताशा सिंह डॉ.अमित राज ने कहा कि आज के दिन महान चिकित्सक डॉ. बिधानचंद रॉय का जन्मदिन चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है जो पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री रहे। डॉ.नताशा ने कहा वृक्षारोपण, भोजन वितरण और वस्त्र वितरण कर महान चिकित्सक के विभूतियों को याद किए।
डॉ. सुनील कुमार शर्मा, शर्मा होमियो रिसर्च सेंटर, छपरा चिकित्सक दिवस के शुभ अवसर पर ज़रूरतमंद लोगो के बीच भोजन और महिलाओं के बीच वस्त्र का वितरण किया। युवा क्रान्ति रोटी बैंक संरक्षिका, जंगल प्लानेट अध्यक्षा नीतू गुप्ता ने सभी इस नेक कार्य में साथ देने के लिए डॉ.राजीव रंजन, डॉ.सुरेंद्र प्रसाद,डॉ. नताशा सिंह, डॉ. अमित राज, डॉ. प्रियंका शाही, डॉ. सुनिल शर्मा, डॉ. पूजा सिंह पुत्री अशोक सिंह, डॉ.अविनाश सिंह और सभी गणमान्य डॉक्टर्स को शुभकामनाएं दी।
संरक्षक संजय राय ने सभी डॉक्टर को बुके देकर सम्मानित किया। सदस्य बावली सिंह, निशांत गुप्ता, राशिद रिजवी, विवेक गोलू, प्रिंस, अभिषेक नर्सरी, बबलू कुमार, पिंटू, प्रतीक, अभिषेक देव उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के बोगी में आन लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुरुषोत्तम नाथ मंदिर परिसर में शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा
लखनऊ एसआइटी की टीम ने बड़हरिया अटखंभा के तीन युवकों को किया गिरफ्तार, चर्चाओं का बाजार गर्म
डीएम के आदेश पर बीपीआरओ एवं पंचायत सचिव का बीडीओ ने वेतन बंद किया
कोठेया में मंदिर पुनरूद्धार के बाद अखण्ड अष्टयाम के जलभरी में मेला जैसा परिदृश्य
क्यों लूटे जाते हैं सीएसपी संचालक?