गंगा दशहरा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी हालांकि इस दरम्यान सोसल डिस्टेनसिंग नहीं रखा ख्याल
श्रीनारद मीडिया, कृष्ण कुमार रंजनकोईलवर/बड़हरा, आरा (बिहार):
भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के केशवपुर गंगा घाट पर गंगा दशहरा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। गंगा स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं ने गंगा पूजा भी की एवं गंगा आरती भी की गई।
श्रद्धलुओं की काफी भीड़ देखी गई। लोग बस, कार, मोटरसाइकिल आदि वाहनों से गंगा तट पर पहुंचे हैं।
मालूम हो कि जेठ सुदी दशमी के दिन गंगा अवतरण “दिवस” के रूप में मनाया जाता है।
मान्यता के अनुसार आज के दिन मां गंगा को भगीरथ अति तपस्या करके अपने पूर्वजों के उद्धार हेतु पृथ्वी पर लाने का काम किया था। सबसे इस दिवस को गंगा अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है।
आज का दिन हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार श्रद्धालु परिवार आज के दिन गंगा नदी किनारे अपने बच्चों का मुंडन संस्कार करते हैं।आज कई लोग मुंडन संस्कार कराते भी देखे गए ।मकर संक्रांति से जो सूर्य उत्तरायण हुए थे आज बाद दक्षिणायन की ओर चले जायेंगे ।ज्ञात हो कि उत्तरायण में दिन बड़ा एवं रातें छोटी हुआ करती हैं,जबकि दक्षिणायन में दिन छोटा एवं रातें बड़ी हुआ करती हैं।
कल से क्रमवत अब दिन छोटा एवं रातें बड़ी हुआ करेंगी।
यह भी पढ़े
इजरायल ने दी दुनिया की महाशिक्तियों को चेतावनी,क्यों?
गूलर नेत्र रोग, मधुमेह, डायरिया सहित कई बीमारियों में लाभकारी
मॉनसून से हमें लाभ का अवसर मिलेगा,कैसे?
Jackie Shroff ने सुनाई दिवालिया होने की कहानी, कर्ज उतारने के लिए बेचना पड़ा था घर
गंगा दशहरा आज, पढ़ें गंगा के पृथ्वी पर अवतरण की कथा