दरौली में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान मेला कल‚ तैयारी पूरी
श्रीनारद मीडिया‚ अमित कुमार‚ दरौली ‚ सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौली में प्रसिद्ध कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को सरयू नदी में स्नान को ले गुरुवार को श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। वहीं कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक माह तक दरौली हाई स्कूल गोदाम परिसर में लगने वाला मेला नहीं लगेगा। जिसके लिये प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। सीओ अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि
कोरोना संक्रमण को देखते हुए अधिक से अधिक लोगों को घर पर हीं स्नान के लिए प्रेरित किया गया है। फिर भी
दरौली के पंचमंदिरा घाट पर श्रद्धालुओं के स्नान के लिए रस्सी व बांस बल्ला से बेरिकेडिंग किया गया है। साथ हीं गोता खोर व मोटर बोट की व्यवस्था की गई है। वहीं शिवाला घाट खतरनाक होने से श्रद्धालुओं को स्नान के लिए घाट को बांस बल्ला से बन्द कर दिया गया है।
घाटों पर ऐसी रहेगी पुलिस की व्यवस्थाएं
थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सरयू नदी स्नान में घाट पर अशांति फैलाने आने वाले असामाजिक तत्व व उपद्रवियों को बक्सा नहीं जायेगा। घाटों पर स्नान में शान्ति व्यवस्था के लिये भारी मात्रा में महिला व पुरुष पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। जो गुरुवार के शाम से शुक्रवार को शाम पांच बजे तक सभी घाटों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। घाटों के प्रवेश द्वार पर पुलिस बैरिकेडिंग रहेगी।
यह भी पढ़े
नशा मुक्त समाज बनाने के लिए ग्रामीणों को किया गया जागरूक
सात फेरे लगाने के पहले सात पौधे लगाकर ली प्रकृति सुरक्षा का संकल्प
माधोपुर रसूलपुर सड़क युवकों के श्रमदान से चार माह बाद खुली, विधायक ने कहा बनेगी सरकारी सड़क
पाक में एक से ज्यादा रेप करने वालों का होगा रासायनिक बधियाकरण