कृष्ण जन्मष्टमी पर युवाओं ने मटका फोड़ कार्यक्रम किया आयोजित, निकाली गयी भब्य शोभा यात्रा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड मुख्यालय के महंथ राम जी दास राम जानकी मंदिर के प्रांगण से कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भब्य शोभा यात्रा निकली गई।जिसमें विभिन्न गांव से चलकर सैकड़ो की संख्या में लोग भाग लिया।शोभा यात्रा में राधे कृष्ण की झांकी दर्शनीय था।इस यात्रा की शुरुआत पूर्व बिधायक शत्रुधन तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने किया।इसके पूर्व मंदिर प्रांगण में आए अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
इसके बाद मटका फोर कार्यक्रम हुआ।जिसमें युवाओं की एक मंडली ने एक दूसरे के कंधों पर सवार होकर मटकी फोड़ा।मटकी फूटते ही राधे कृष्ण की जय जय कार शुरू हो गई।पंकज यादव सोनू राय रजनीश यादव सरपँच महेश राय के नेतृत्व शोभायात्रा अमनौर बाजार होते सोनहो मकेर के लिए रवाना हुआ।
गाजे बाजे के साथ पिला पताखा लहराते श्री कृष्ण राधे कृष्ण की जय जय कारा करते हुए चल रहे थे।इस मौके मुख्य रूप से डाटरा पुरसौली के मुखिया अजय राय, पूर्व सरपंच लालबाबू राय, बी डी सी विकास कुमार महतो, समाजसेवी पंकज यादव, रजनीश राय,रंजन
यादव, मुकेश यादव, समाजसेवी कुणाल सिंह, साजन यादव, पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष विकाश महतो,अरविन्द राम, सरपंच महेश यादव,शिक्षक नगरजीत कुमार, मुकेश कुमार, शिक्षक रविन्द्र यादव,विमल सिंह, जेके राय समेत सैकड़ो कृष्ण भक्त शामिल हुए.कार्यक्रम की अध्यक्षता पंकज यादव मंच संचालन नीरज कुमार शर्मा ने किया।
यह भी पढ़े
ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व
G20:चीन विघ्नकर्ता बनना चाहता है तो वह भी स्वीकार-US
मशरक की खबरें : कृष्ण जन्माष्टमी पर राम-जानकी शिव मंदिर परिसर में मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित
राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने देशवासियों को कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी
बड़हरिया में दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने सीएसपी से लूटे 70 हजार
हरवे-हथियार के साथ पहुंचे थे बैंक लूटने, घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने कर दिया ‘खेल’