मौनी अमावस्या के अवसर पर गंगा सरयुग और सोन के संगम पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

मौनी अमावस्या के अवसर पर गंगा सरयुग और सोन के संगम पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

# हिन्दू पंचांग के मुताबिक माघ कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या लगता है

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

मौनी अमावस्या पर हजारों श्रद्धालु मंगलवार की सुबह से ही विभिन्न जिलों आरा, छपरा, पटना, सासाराम, बक्सर, वैशाली, सीतामढ़ी, दरभंगा सहित कई जिलों के बड़ी संख्या में श्रद्धालु दोपहर तक लगातार पहुंचते रहे और संगम में आस्था की डुबकी लगाते रहे।

हिन्दू पंचांग के मुताबिक माघ कृष्ण की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मौनी अमावस्या शनिदेव और पितरों से संबंधित है। कहा जाता है कि जिस दिन सूर्य और चंद्रमा का मिलन एक ही राशि में हो उस दिन अमावस्या पड़ती है। विद्वानों के अनुसार मौनी अमावस्या को तिथियों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है और संगम स्नान का विशेष महत्व शास्त्रों में बताया गया है।

इस दिन संगम में देव और पितरों का संगम होता है इसलिए इस संगम का विशेष महत्व है। सारण जिले के संगम की बात ही कुछ और है जिसकी चर्चा गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरितमानस के बालकांड में 39 वे श्लोक में वर्णन किया है। राम भगति सुरसुरी तही जाई । मिली सुकीरती सरयू सोहाई। सानुज राम समर जस पावन। मिलेउ महानदी सोन सुहावना।। युग बीच भगति देव धुनि धारा। सोहित सहित सुमित विचारा।।

इस मौके पर चिरांद विकास परिषद के सचिव सह गंगा समग्र उत्तर बिहार के सह संयोजक श्री राम तिवारी द्वारा अयोध्या तथा सीतामढ़ी से आये संत तथा श्रद्धालुओं को लेकर संगम तट पर खरे और आस्था की डुबकी लगाई। इस अवसर पर राशेश्वर सिंह, सुमन साह,सुखल साह, रामबाबू राय, कुमार आनंद , उत्कर्ष रंजन,बहारन राय समेत दर्जनों लोग संगम स्थल पर सेवा कार्य में लगे रहे।

पटना, सासाराम, बक्सर, वैशाली, सीतामढ़ी, दरभंगा सहित कई जिलों के बड़ी संख्या में श्रद्धालु दोपहर तक लगातार पहुंचते रहे और संगम में आस्था की डुबकी लगाते रहे। हिन्दू पंचांग के मुताबिक माघ कृष्ण की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मौनी अमावस्या शनिदेव और पितरों से संबंधित है। कहा जाता है कि जिस दिन सूर्य और चंद्रमा का मिलन एक ही राशि में हो उस दिन अमावस्या पड़ती है। विद्वानों के अनुसार मौनी अमावस्या को तिथियों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है और संगम स्नान का विशेष महत्व शास्त्रों में बताया गया है।

इस दिन संगम में देव और पितरों का संगम होता है इसलिए इस संगम का विशेष महत्व है। सारण जिले के संगम की बात ही कुछ और है जिसकी चर्चा गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरितमानस के बालकांड में 39 वे श्लोक में वर्णन किया है। राम भगति सुरसुरी तही जाई ।

मिली सुकीरती सरयू सोहाई। सानुज राम समर जस पावन। मिलेउ महानदी सोन सुहावना।। युग बीच भगति देव धुनि धारा। सोहित सहित सुमित विचारा।। इस मौके पर चिरांद विकास परिषद के सचिव सह गंगा समग्र उत्तर बिहार के सह संयोजक श्री राम तिवारी द्वारा अयोध्या तथा सीतामढ़ी से आये संत तथा श्रद्धालुओं को लेकर संगम तट पर खरे और आस्था की डुबकी लगाई। इस अवसर पर राशेश्वर सिंह, सुमन साह,सुखल साह, रामबाबू राय, कुमार आनंद , उत्कर्ष रंजन,बहारन राय समेत दर्जनों लोग संगम स्थल पर सेवा कार्य में लगे रहे।

यह भी पढ़े

कल्पना चावला आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनी रहेगी,कैसे?

वायरल बीडीओ के आधार पर पुलिस ने दो अपराधियो को देशी कट्टा के साथ किया गिरफ्तार 

भगवानपुर हाट की खबरें : केन्द्रीय बजट किसानों की आय दुगुना करने वाला बजट

करीब 60 लाख नई नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है,कैसे?

चाकू के बल पर मोबाइल लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

Leave a Reply

error: Content is protected !!