मदर्स-डे के उपलक्ष्य में एमके आइडियल स्कूल में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ
* बच्चों ने कार्यक्रमों से सबका मनमोह लिया, भावुकता पूर्ण के क्षण भी आये
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के शफीछपरा-बड़हरिया स्थित एमके आइडियल स्कूल में मदर्स-डे के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इसमें नर्सरी से कक्षा 10 तक के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। स्कूल के डायरेक्टर जुल्फेकार अहमद भुट्टू और मैनेजिंग डायरेक्टर शमीम अहमद उर्फ पप्पू सर की देखरेख में बच्चों ने अपने भाषण और गीतों से मां के प्रति कृतज्ञता का इजहार किया। साथ ही, बच्चों द्वारा मां के प्रति की गयी स्कैचिंग का प्रदर्शन किया गया।
प्रिसिंपल नाजिया हसन बताया कि मदर्स डे मौके पर करीब 100 मां स्कूल पहुंचकर कार्यक्रम का हिस्सा लिया।मांओं ने अपने बच्चों के साथ स्टेज साझा किया।यह बच्चों के मन के उद्गार का बेहतरीन क्षण था। इस दौरान भावुकतापूर्ण क्षण आते-जाते रहे। आंखें गंगा-जमुना होती रहीं। मदर्स-डे के उपलक्ष्य में बच्चों ने मां को समर्पित कहानियां और कविताएं सुनाया। कविता के माध्यम से बच्चों ने मां का महत्व बताया।
वहीं बतौर अतिथि मौजूद डॉ शाईका नाज ने कहा कि मां जीवन की अमूल्य निधि है। उन्होंने बच्चों के लिए मां के महत्व की जानकारी देते हुए मां से जुड़े यादगार पल साझा किए। एक मां जितना बच्चे की भावनाओं को समझ सकती है,उतना अन्य कोई परिजन नहीं समझ सकते है। इसलिए मां दुनिया की अनमोल धरोधर है।बच्चों की परिवरिश में मां की अहम् भूमिका होती है।वहीं डॉ अशरफ अली ने कहा कि मां का बखान चंद शब्दों में नहीं हो सकता।
जिन्होंने हमें खुद गढ़ा हो,उसके बारे में हम कुछ नहीं सकते।शब्द कम पड़ जायेंगे,भाषा बौनी हो जायेगी।दुनिया के तमाम धर्मों मां की अहमियत एक जैसी है। उन्होंने मां के मर्तबे का जिक्र करते हुए कहा कि एक धर्म में कहा गया है कि मां के चरणों से ही स्वर्ग की राह गुजरती है,जबकि दूसरे धर्म में मां के पैरों के नीचे जन्नत बताया गया है।इस मौके पर प्रिसिंपल नाजिया हसन,सैफ खान,नवाब अहमद, रिजवान अहमद, दीनानाथ यादव,संजय कुमार, अनिल कुमार, अनिकेश कुमार,रफीक अहमद, विकास कुमार,कमलावती देवी आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
अपनी छोटी बहन की शादी में गैस सिलेंडर लेकर जा रहे युवक की मौत
शिव-पार्वती विवाह की अमर कथा सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु
अपनी छोटी बहन की शादी में गैस सिलेंडर लेकर जा रहे युवक की मौत
Dahaad: जानें क्यों गुलशन देवैया को उनके को-एक्टर्स बुलाते हैं Encyclopedia, वजह है बेहद दिलचस्प
Khatron Ke Khiladi 13: पहले ही टास्क में इन कंटेस्टेंट्स के छूटे पसीने, 4 सेलेब्स को मिला फियर फंदा