नव वर्ष के अवसर पर रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय में रामचरित्र मानस पाठ का शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
चैत्र नवरात्र के पवित्र दिवस पर रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर बंगरा में आदि शक्ति मां दुर्गा के श्री चरणों #रामचरित्र मानस पाठ का शुभारंभ पुस्तकालय के विद्वान आचार्य पंडित धर्मनाथ पाण्डेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया।
वही दूसरी तरफ पुस्तकालय परिवार के मानद सदस्य शिक्षक कुमार राजकपूर टीपू ने बताया कि पिछले एक साल से चैत्र नवरात्र के दौरान पुस्तकालय परिवार द्वारा तैयार कार्ययोजना निमित रामचरित्र मानस पाठ प्रति दिन किया जाता है साथ ही साथ हवन पूजन के पूर्व 24घंटे का अनवरत संपूर्ण रामचरित्र मानस पाठ विद्वान आचार्यों द्वारा किया जाता है।
कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति द्वारा तैयार कार्ययोजना को विस्तारित करते हुए अध्यक्ष कुमार आशुतोष ने कहा कि सेनानियो का गांव बंगरा में धार्मिक अनुष्ठानों का कार्य अनवरत जारी रहेगा जिसके फलाफल से सामाजिक सरोकार की जड़े मजबूत होती है।
यह भी पढ़े
बगौरा के अगस्त दूब ने लहराया परचम।
नव वर्ष के अवसर पर रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय में रामचरित्र मानस पाठ का शुभारंभ