पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर जिले में मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू , सिधवलिया गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले में पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उचकागांव प्रखंड क्षेत्र में मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन हुआ । प्रखंड के 20 वैक्सीनेशन केंद्रों पर 6 हजार लोगों का होगा वैक्सीनेशन। हथुआ एसडीओ राकेश कुमार ने फीता काटकर किया उद्घाटन। बीडीओ मनोज कुमार पंडित ने दी जानकारी।
सिधवलिया प्रखण्ड के तेरह पंचायत के प्रत्येक पंचायत भवन के प्रांगणमें लगे मेगा कैम्प में भारी बारिश के बावजूद लोगो की लंबी कतारें लगी रही।प्रखण्ड के तेरह पंचायतों में लगभग एक सौ स्वास्थ्यकर्मी लगाए गए थे और लगभग आठ हजार छः सौ लोगो को प्रथम और द्वितीय टीका लगाए गए।
वहीं, प्रखण्ड विक्स पदाधिकारी अभ्युदय एवं अंचल पदाधिकारी अभिषेक कुमार प्रत्येक पंचायत में निरीक्षण करते दिखे। वहीं, प्रभारी सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनवर आलम ने बताया कि भारी भीड़ के बाद भी टीका लेने वालों का जोश चरम पर था। मौके पर, विजय राय,थानाध्यक्ष रणजीत पासवान व प्रशिक्षु दी एस पी इमरान अहमद, थानाध्यक्ष महम्मदपुर शशिरंजन कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
वाराणसी में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने पुलिस लाइन के शस्त्रागार में किया भगवान विश्वकर्मा का पूजन
महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी में स्वरचित काव्य पाठ का हुआ आयोजन
रघुनाथपुर में श्रद्धाभक्ति के साथ किया गया विश्वकर्मा पूजा
“सीवान सांसद की वैवाहीक जीवन की दसवीं वर्षगांठ पर शुभकामना और बधाई।”