विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शिक्षको ने केक काटकर और तीन सौ पेड़ लगाने का लिया संकल्प
श्रीनारद मीडिया, आर्यन सिंह, सीवान (बिहार )
विश्व पर्यावरण दिवस के दिन शनिवार को द सक्सेस मिरर के सभी शिक्षकों ने द सक्सेस मिरर संस्था के संस्थापक एवं रसायन विज्ञान के शिक्षक सुबोध कुमार सिंह के 30वे जन्मदिन पर 300 पेड़ लगाने का संकल्प लिया, जिसकी शुरुवात सभी शिक्षकों ने द सक्सेस मिरर मे पेड़ लगा के किया। संस्था के चेयरमैन और कॉमर्स के शिक्षक इमाम सर ने बताया की सुबोध सर हमारे संस्था के शिक्षक ही नहीं बल्कि युवाओ के आइकॉन है। संस्था के निदेशक एवं भौतिकी के शिक्षक विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया की आज का दिन हमारे संस्था ही नहीं पुरे सिवान जिले के लिए काफ़ी गर्व का दिन है सुबोध सर हर क्षेत्र मे निस्वार्थ भाव से कार्य करते रहे है। सुबोध सर हमेशा गरीब असहाय लोगो की मदद करते है उन्होंने आगे बताया की सुबोध सर से हम सभी को प्रेरणा मिलती है। संस्था के उप निदेशक राजू सर ने भी सुबोध सर को बधाई देते हुवे कहा की सुबोध सर हमारी संस्था के बैक बोन है। इस उपलक्ष्य पर यू के एजुकेशन ग्रुप के अध्यक्ष विशाल श्रीवास्तव ने बताया की सुबोध सर हमारे परम मित्र है मै हमेशा इनके साथ रहता हुँ इनके साथ रहने से हम सभी को ऊर्जा मिलती है। अंत मे सुबोध सर ने सभी गणमान्य शिक्षकों को धन्यवाद दिया और बताया की हमारे जन्मदिन को पूरा सिवान इस तरह मनाएगा मुझे विश्वास नहीं था। साथ ही उन्होंने यह कहा की आज विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षकों ने 300 पेड़ लगाने का संकल्प लिया जो मेरे जन्मदिन के अवसर पर मेरे लिये बेशकीमती उपहार है। इससे बड़े उपहार की कल्पना मैं आजीवन नहीं कर सकता हूँ। साथ ही उन्होंने बताया की सोसल मिडिया के माध्यम से हमारे जन्मदिन पर हजारों बच्चे तथा जिले के गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी. बधाई देने मे सिवान के माननीय सांसद कविता सिंह, अजय सिंह,डॉ जितेश सिंह, कृष्णा सिंह, डॉ रामेश्वर सिंह, डॉ पुनित सिंह, नविन सिंह परमार, अमित चतुरवेदी, रमन चतुर्वेदी, उज्जवल सिंह इत्यादि अनेको गणमान्य लोग थे.
यह भी पढ़े
पत्रकार विनोद दुआ पर दर्ज एफाईआर निरस्त हुआ,कैसे?
एलोपैथ और आयुर्वेद के बीच विवाद में दवा उद्योग को बड़ा नुकसान होगा,कैसे?
पटना उच्च न्यायालय ने पंचायतों का कार्यकाल अगले चुनाव तक बढ़ाने को लेकर याचिका दायर करने की दी अनुमति