DGP के आदेश पर अपराधियों के खिलाफ CCA के तहत होगी कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
झारखंड के राज्यपुलिस ने रांची, गुमला, खूंटी, सिमडेगा और लोहरदगा के257अपराधियों की सूची तैयार कर ली है. जो अपराधी जेल में है उनके खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई की जाएगी और जो जेल से बाहर है उनकी जमानत रद्द कराई जाएगी.मामले में डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि डीजीपी के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है.
जिन अपराधियों की लिस्ट तैयार हुई है उसमें10से अधिक कांड वाले अपराधियों को अलग रखा गया है. जिनके खिलाफ5से10केस दर्ज हैं उनकी अलग सूची तैयार की गई है. रांची जिला के12,गुमला के 5, लोहरदगा के6और सिमडेगा के6और खूंटी जिला के 4 अपराधियों के खिलाफ जमानत रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी.
ये सभी अपराधी जमानत पर जेल से बाहर है. इसके अलावा रांची के32,गुमला का 1, सिमडेगा के10,खूंटी के 2 अपराधियों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढे
- 8वीं पास, जलेबी की दुकान और अब 200 करोड़ की टैक्स हेराफेरी! कुछ ऐसे हैं JDU MLC राधाचरण सेठ
- कटिहार में साइबर ठग का सरगना गिरफ्तार:पूर्व में था बैंककर्मी, लोगों का डाटा बेचते-बेचते खुद ही करने लगा साइबर अपराध
- Bihar : रिटायर्ड IPS ने जिस अफसर की क्लास लगाई, वह आगे बढ़ीं; भाजपाइयों पर लाठी चलाने में रहीं IPS किनारे लगीं