न्यायालय के आदेश पर सीवान के एक सीओ सहित अन्य पर दर्ज हुआ मुकदमा
श्रीनारद मीडिया,सीवान (बिहार)
बिहार के सीवान से एक बड़ी खबर आ रही है.माननीय न्यायालय CJM के निर्देश पर आंदर अंचल के अंचलाधिकारी रामेश्वर राम,राजस्व कर्मचारी रामप्रवेश साहू और डाटा ऑपरेटर शर्मेंद्र शर्मा पर आंदर थाने में कांड संख्या 206/23, 341,323,504,506 और 500 एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।
इस मुकदमे की खबर सुनते ही अंचल क्षेत्र में हलचल मच गई।मालूम हो की पतार गांव निवासी प्रेमनाथ पांडेय द्वारा किसी दाखिल खारिज पर लिखित आपत्ति जताई गई थी बावजूद इनलोगो द्वारा दाखिल खारिज की स्वीकृति दे दी गई।और जब नकल की मांग की गई तो बहाना और धमकी के साथ अभद्र व्यवहार किया जाने लगा तब श्री पाण्डेय ने माननीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।लंबी लड़ाई लड़ने के बाद अंततः प्रेमनाथ पांडेय को सफलता मिली और दोषियों पर मुकदमा दर्ज हुआ।
खबर लिखे जाने तक इस मुकदमे में आरोपियों की जमानत नही हुई है बावजूद सभी तीनो आरोपी थाना के ठीक सामने अंचल कार्यालय में अपने/सरकारी कार्यों का निष्पादन कर रहे है।
यह भी पढ़े
ज़ीका वायरस, यह एक मच्छर जनित फ्लेविवायरस है,कैसे?
भारत में वायु प्रदूषण से उत्पन्न बहुमुखी चुनौतियां क्या है?
ज़ीका वायरस, यह एक मच्छर जनित फ्लेविवायरस है,कैसे?
बिहार में किस-किस के पास हैं चार पहिया वाहन?
विधानसभा में ये क्या बोल गए CM नीतीश कुमार!