-दरौली मे उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने रास्ते से अतिक्रमण हटावाया गया
– सीओ रास्ते के अतिक्रमण हटाने की करवाई मे किया मनमानी
-सीओ द्वारा एक अतिक्रमणकारी गोपाल सोनार का रास्ते का अतिक्रमण न हटा उसके नीजी भूमि पर बना मकान पर बुल्डोजर चला तोड़ दिया गया
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):
उच्च न्यायालय सीडब्ल्यजेसी 6501/2020के आदेश के आलोक मे अंचलाधिकारी अरविंद प्रसाद सिंह द्वारा मुख्यालय दरौली के सर्वे नंबर 745 मुख्य रास्ते से दो अतिक्रमण कारियों के मकान पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया ।
हालांकि लोगों ने सीओ अरविंद प्रसाद सिंह द्वारा अतिक्रमण हटाने की करवाई को मनमानी व पक्षपातपूर्ण बताया गया। जहां रास्तें के अतिक्रमण हटाने की करवाई भेदभाव व आधी-अधूरी बताई जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ एक अतिक्रमणकारी का अतिक्रमीत रास्ते की भूमि से अतिक्रमण न हटा उसके नीजी भूमि पर बने मकान पर ही बुल्डोजर चला दिया। जिससे स्थनीय मुखिया लाल बहादुर सहित आम लोगो मे आक्रोश व्याप्त है।
जानकारी हो कि दरौली निवासी सत्यप्रकाश श्रीवास्तव ने सर्वे नंबर 789,745व 776 तीन रास्ते के अतिक्रमण को लेकर उच्च न्यायालय मे याचिका दायर किया था। उच्च न्यायालय द्वारा दस अगस्त रास्ते से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। जिसके आलोक मे जिला प्रशासन ने दरौली सीओ ने नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। सीओ द्वारा सर्वे नंबर 745 मे चार व 776 मे पांच अतिक्रमण कारियों को अतिक्रमण हटाने का दस अगस्त तक नोटिश दिया गया था।
वुधवार को सीओ दलबल सहित पहुंच कर सर्वे नंबर 745 रास्ते से दो अतिक्रमणकरी के पक्का व करकट नुमा घर पर बुलडोजर से ध्वस्त कर अतिक्रमण को हटाया। वही गोपाल सोनार ने बताया कि मुख्य रास्ता745 का पैमाइश कर मेरे भूमि मे स्थित मकान तोड़ने के लिए चिन्हित किया गया । जो एकदम गलत चिन्हित किया गया हैं। उन्होंने बताया कि अंचल अमीन के पैमाइश करने के बाद मैं प्राइवेट अमीन रखकर अपनी संतुष्टि के लिए पैमाइश कराया तो मुझे अंचल अमीन द्वारा गलत पैमाइश का पता चला।
उन्होंने बताया मैं गत छह अगस्त को अंचलाधिकारी दरौली को इस संबंध मे एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है । कि 745 नंबर मुख्य रास्ते को दुबारा सहीं ढंग से पैमाइश किया जाएं ।दुसरी ओर उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक मे दरौली अंचलाघिकारी ने रास्ता पर अतिक्रमण हटाने केा लेकर बुलडोजर गोपाल सोनार का घर और बबन तिवारी का करकट सेड़ पर चलवा कर तोड़वा दिया । सीओ द्वारा सर्वे नंबर 789व 776 अतिक्रमीत रास्ते को अतिक्रमण हटाने की कोई करवाई नहीं किया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया सभी अतिक्रमीत तीनों रास्ते को प्रशासन निष्पक्ष रूप से अतिक्रमण मुक्त करवाया जाएं। अतिक्रमण तोड़ने के दौरान गोपाल सोनार द्वारा सीओ से गुहार लगाया की रास्ता बता कर मेरा मकान अपने तोड़ दिया तो मेरी नीजीजमीन कहा है, कृप्या बताया जए । इस बबात गोपाल सोनार ने सीओ को एक आवेदन देकर अपनी जमीन को वापस पाने की मांग की ।
यह भी पढ़े
कभी गले मिले, तो कभी बनी दूरी–नीतीश सबके हैं
शांतिपूर्ण मनाया गया मुहर्रम,ताजिया के साथ निकला जुलुस
समाजवादी विचारधारा के लोग एकजुट होते रहे हैं, टूटते रहे हैं और बिखरते भी रहे हैं,कैसे?
भगवानपुर हाट की खबरें : दुकान में घुसकर मारपीट करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज