भाजपा से गठबंधन के सवाल पर बोले ओवैसी- समंदर के दो किनारे कभी एक नहीं हो सकते
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को प्रयागराज में जनसभा से पहले वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा द्वारा छोटी पार्टियों से बातचीत किये जाने के सवाल पर कहा कि भाजपा और AIMIM एक समंदर के दो किनारे हैं, जिन्हे कभी एक नहीं किया जा सकता।
AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सुबह वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे तो उनका स्वागत पार्टी के कार्यकताओं ने गर्मजोशी के साथ किया। इस दौरान एयरपोर्ट परिसर नारे तकबीर के उद्घोष से गूँज उठा।
असदुद्दीन ओवैसी से जब पूछा गया कि भाजपा आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में फतह के लिए छोटी पार्टियों की तरफ देख रही है क्या आप से भी कोई बातचीत हुई है। इसपर उन्होंने पहले कहा कि ये तो आप भाजपा से पूछिए। उसके बाद उन्होंने कहा कि AIMIM और भाजपा समंदर के दो किनारे हैं जो कभी एक नहीं हो सकते। इसके बाद वो प्रयागराज के लिए रवाना हो गए।